दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिन्दवाडा- आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने पुलिस द्वारा जिले भर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश के साथ असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन एवं सिटी एसपी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा विगत दिनों दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध कारोबार में संलिप्त दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की शहर के इम्प्रेस कालोनी के पास अवैध शराब विक्रय के आशय से एक व्यक्ति खड़ा हुआ है, जानकारी मिलते ही तत्तकाल ठीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश के लिए रवाना की गई जहा मौके पर मुकेश कवरेती नामक युवक के पास से 4 केनो मे कुल 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
वही दुसरे प्रकरण मे पुलिस टीम द्वारा कुलबेहरा नदी के पास दबिश दी गई, मौके पर सोमदास यादव नामक युवक भट्टी लगाकर शराब बना रहा था उसके कब्जे से 4 केनो मे कुल 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त की गई है एवं शराब बनाने की भट्टी उसमे उपयोग होने वाले उपकरण व करीबन 700 किलो महुआ लाहन नष्ट की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी के विरुध्द पूर्व में भी अवैध शराब के प्रकरण पंजीबद्ध है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, उप निरीक्षक नारायण सिंह बघेल,
कार्यवाहक सउनि. मोहन सिंह बघेल, सउनि भगवत प्रसाद तिवारी, आरक्षक युवराज, आलम खान, विकास बैस, रविन्द्र सिंह ठाकुर और शैलेन्द्र राजपूत सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।