दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
कोतवाली पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 लाख रुपये कीमत का प्रतिबंधित चायनीज मांझा जप्त, 3 हिरासत में
छिंदवाड़ा- पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय द्वारा बीते दिनों जिले के समस्त थाना/चौकियों को प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। ज्ञात हो कि विगत दिनों कलेक्टर द्वारा जिले में चाइनीज मांझे के उपयोग विक्रय पर रोक लगाते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। बता दे कि इस मांझे से पशु पक्षी घायल हो रहे है साथ ही मानव जीवन के लिये हानिकारक जानलेवा साबित हो रहा है। इसी क्रम मे अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठित कर पुलिस टीम को अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये, पुलिस को सूचना मिली कि गोलू मालवी, धर्मेंद्र मालवी एवं प्रकाश मालवी सभी निवासी कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजार छिन्दवाडा के अपने अपने कब्जे मे भारी मात्रा मे चायनीज मांझा विक्रय करने के लिये अलग अलग स्थानो पर रखे हुए है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा रैड कार्यवाही कर गोलू मालवी, धर्मेन्द्र मालवी एवं प्रकाश मालवी निवासी कुम्हारी मोहल्ला बुधवारी बाजार छिन्दवाडा के कब्जे से पृथक पृथक स्थान से कुल 2 लाख रुपये कीमत का मांझा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुध्द पृथक-पृथक अपराध पंजीबध्द किये गये है।
प्रकरण में जप्त चायनीज मांझा
कुल 432 घिर्री (09 बंडल) चायनीज मांझा कीमती 2 लाख रुपये
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि भगवत प्रसाद तिवारी, प्र.आऱ. 503 अनिल विश्वकर्मा, प्र.आर. 98 रविन्द्र सिंह ठाकुर, आर.122 सत्येंद्र कुरकांजी, आर .857 शैलेन्द्र, आर 901 सागर, आर. 645 रामकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिन्हे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।