दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर रेल मंत्री ने दिये निर्देश
जल्द ही बैतूल तक चलेगी आमला छिंदवाड़ा मेमू स्पेशल
सवारी गाड़ी
छिन्दवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर जल्द ही छिन्दवाड़ा आमला मेमू सवारी गाड़ी को बैतूल तक बढ़ाया जायेगा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनो सांसद श्री साहू ने रेल, सूचना और प्रसारण एवं इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर छिन्दवाड़ा में रेल सुविधाओं को बढ़ाने को लेकर बात करते हुए पत्र सौंपा था। जिसके तहत केन्द्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव ने सांसद श्री साहू को पत्र प्रेषित कर बताया है कि गाड़ी संख्या 01319 आमला-छिन्दवाड़ा मेमू सवांरी गाड़ी को बैतूल रेलवे स्टेशन तक विस्तार किये जाने की विस्तृत जांच के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिये गये है।
उल्लेखनीय है कि मेमू सवारी गाडी नंबर 01319 सुबह 8.00 बजे आमला से छिंदवाड़ा चलती है जिसे जिला मुख्यालय बैतूल से चलाए जाने एवं, मेमू सवारी गाडी नंबर 01319 शाम 6.15 बजे छिंदवाड़ा से आमला चलती है जिसे कि बढ़ाकर बैतूल जिला मुख्यालय तक चलाए जाने की मांग रखी सांसद ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि छिन्दवाडा एवं बैतूल जिला मुख्यालय हैं। इन गाड़ियों को बैतूल तक बढ़ाने से जिसकी दूरी बहुत ही कम 23 किलोमीटर ही है, दो मुख्य शहरों एवं जिला मुख्यालय बैतूल और छिंदवाड़ा को जोड़ने से जिलों की संपर्कता बढ़ेगी। रेलवे ट्रेक जहां से है वह जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है और वहां सड़क मार्ग नहीं है। साथ ही शाम को आमला से बैतूल की कोई संपर्क गाड़ी नहीं होती है। इन सवारी गाडियों के गन्त्व्य बढार्ने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।