केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सांसद विवेक बंटी साहू: छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट की स्थापना के साथ व्यावसायिक उड़ानों का संचालन शीग्र प्रारंभ करने की रखी मांग, सौंपा पत्र

937

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

दिल्ली में सांसद बंटी विवेक साहू ने की केंद्रीय नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री किंजारापू राममोहन नायडू से की मुलाकात

छिंदवाड़ा में एयरपोर्ट की स्थापना और व्यावसायिक उड़ानों का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने की रखी मांग

छिंदवाड़ा-पांढुर्णा लोकसभा क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन विमानन मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू से सोमवार को दिल्ली में मुलाकात की। सांसद श्री साहू ने केंद्रीय मंत्री से छिंदवाड़ा में जल्द से जल्द एयरपोर्ट की स्थापना किए जाने की मांग का पत्र सौंपा।

सांसद ने केंद्रीय विमान मंत्री को अवगत कराया कि छिन्दवाड़ा-पान्दुर्ना संसदीय क्षेत्र के छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय में वर्तमान में एयरस्ट्रिप है। जिसमें केवल 7 सीटर एयरक्राफ्ट एवं हेलीकाप्टर ही लैंड कर सकते हैं। हवाई पट्टी की लंबाई 1486 मीटर एवं 30 मीटर चौड़ाई है। विगत दिनों सर्वे एजेन्सी द्वारा बनाई गई फिजीबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार हवाई पट्टी का विस्तार किया जाना उपयुक्त नहीं है। इसलिये नवीन स्थल पर एयरपोर्ट प्रस्तावित किया गया है।
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा नवीन स्थल को चिन्हांकित किया गया है। सर्वे एजेन्सी द्वारा ग्राम तिकाड़ी, तिवरा कामथ एवं खूनाझिर कलां में एयरपोर्ट के लिये फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है। जिला छिन्दवाड़ा में एयरपोर्ट की विस्तृत रिपोर्ट एवं डी.पी.आर. तैयार करने का नवीन कार्य प्रस्तावित है।

सांसद श्री साहू ने केंद्रीय मंत्री श्री नायडू को अवगत कराया कि छिन्दवाडा, सिवनी, बैतूल, नरसिंहपुर का नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर है जिसके लिये करीब ढाई घंटे की सडक यात्रा करनी पड़ती है। एयरपोर्ट के निर्मित होने से छिन्दवाड़ा एवं पान्ढुर्ना के अतिरिक्त सिवनी, बैतूल, नरसिंहपुर जिले के उद्योगपतियों, छात्रों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी करने वालों, बीमारों को उच्च उपचार के लिये आने जाने में तथा व्यापारियों को अपने व्यापार के लिये प्रवास में सुविधा होगी। सांसद ने छिन्दवाडा जिले में एयरपोर्ट की स्थापना एवं व्यावसायिक उडानों का संचालन शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है।