दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
पुराना छापाखाना वार्ड नंबर 29 में भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का हुआ भव्य स्वागत
छिंदवाड़ा- युवा भाजपा नेता यश गुप्ता व पप्पू योगेश गुप्ता ने अपने सेकड़ो युवा साथियों एवम कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड क्रमांक 29 पुराना छापा खाना में शनिवार शाम भव्य कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के चारों नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान शहर के चारों अध्यक्ष नवीन बरस्कार, सौरभ ठाकुर, अंकुर शुक्ला व लीला बजोलिया मौजूद रही, गुप्ता परिवार द्वारा गाजे-बाजे के साथ जोरदार आतिशबाजी की गई और पुष्प वर्षा कर मंडल अध्यक्षों का भव्य स्वागत किया गया, स्वागत कार्यक्रम मे भाजपा नेता पंकज पाटनी, मुकेश राठी, अनिल गड़ेवाल, राकेश गुप्ता, विश्वेंद्र सिंह बैस, राजू चौकसे, योगेश कहार, वंश गुप्ता, जस गुप्ता, अंश गुप्ता, मनीष गुप्ता, छोटू गुप्ता, हर्ष गुप्ता, रणजीत गजभिये, हरिओम चौकसे, आकाश कहार, बिनय गड़ेवाल, राहुल गड़ेवाल, संदेश गुप्ता, आदेश गुप्ता, कपिल जैन, राहुल लोधी, सत्यम साहू, सुशील पारधी, मन्नी चांडक, साहिल पवार, छोटू डेहरिया, मोंटी बैस, योगेश सरवन, टोनी राय, राजा राय, अभिषेक यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।