दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले सांसद विवेक बंटी साहू: छिंदवाड़ा-पांढुर्णा के विकास को लेकर की चर्चा

578

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
99778886526

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सांसद विवेक बंटी साहू ने की मुलाकात

छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर की चर्चा

छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से रेल, सड़क, शिक्षा की सुविधाएं बढ़ाने तथा कोयला खदानों को लेकर चर्चा की।
सांसद ने छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक लगाए जा रहे 100 दिन सेवा संकल्प स्वास्थ्य के तहत 100 स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी और गृहमंत्री श्री शाह को छिंदवाड़ा आगमन के लिए आमंत्रित किया। सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर आभार प्रदर्शित किया।