दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
जल महोत्सव से पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे: बंटी विवेक साहू
सांसद ने माचागोरा में जल महोत्सव की गतिविधियों में लिया भाग
छिंदवाड़ा- जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त प्रयासों से चौरई के ग्राम बाम्हनवाड़ा स्थित माचागोरा जल क्षेत्र में आयोजित जल महोत्सव पर विभिन्न गतिविधियां देखने रविवार को सांसद श्री बंटी विवेक साहू पहुंचे, सांसद ने यहां मोटर वोट और अन्य गतिविधियां में भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि माचागोरा डेम बनने से लाखों किसानों की प्यास बुझ रही है और हजारों हेक्टेयर में फसलों की सिंचाई हो रही है और यह सौगात भाजपा की सरकार ने दी है ।
सांसद ने कहा कि जल उत्सव में बच्चों,युवाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह देखा जा रहा है। सांसद ने जल महोत्सव की तारीफ करते हुए कहा कि हम सब ने मिलकर माचागोरा में जल महोत्सव प्रारंभ करने के लिए चर्चा की थी यह जल महोत्सव पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार के साधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे जल महोत्सव में पर्यटकों और स्थानिक निवासियों के लिए रोमांच और साहसी जल खेल गतिविधियां आरंभ की गई है इनमें मोटर वोटिंग, वाटर जॉब इन बनाना, राइड कमांड डोनेट वॉल, क्लाइंबिंग, एडल्ट वोटिंग जिपलाइन पर सीलिंग और अन्य गतिविधियां शामिल है जिसका आनंद लोग उठा रहे हैं।
सांसद श्री साहू ने कहा कि माचागोरा जल महोत्सव के आयोजन से न केवल जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यह आयोजन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान बनाएगा।
जल महोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, टीकारामचंद्रवंशी, युवा नेता अरविंद राजपूत, चंद्रकुमार (चंदू जैन), बंटी पटेल, शैलेंद्र रघुवंशी, जगेंद्र अल्डक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
बता दे की जल महोत्सव जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित हो रहा है। रविवार को जल क्षेत्र में पर्यटकों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित जल महोत्सव 20 से 25 दिसंबर तक माचागोरा जल क्षेत्र में चल रहा है। रविवार को इसमें हजारों पर्यटकों की सहभागिता रही और सैकड़ों लोगों ने जेटस्की, मोटर बोट, पैडल वोट सहित अन्य गतिविधियों का आनंद उठाया।खास बात यह रही कि छिंदवाड़ा सहित सिवनी-बालाघाट और मंडला जिले के पर्यटक भी जल महोत्सव का आनंद लूटते दिखाई दिए। जल क्षेत्र में शाम को स्कूली विद्यार्थियों विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महोत्सव में आए पर्यटकों सहित ग्रामीणों ने देर शाम तक गीत-संगीत व नृत्य का आनंद लिया। यहाँ बता दें कि 123 स्कूली विद्यार्थियों का दूसरा दल भी रविवार को जल महोत्सव में शामिल होने पहुंचा है, जिसे सारी वॉटर स्पोर्ट्स की एक्टिविटी करवाई जा रही है।