छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के सात जिलों में जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, राज्य सरकार ने केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव, स्वीकृति का इंतजार

89

भोपाल- प्रदेश के उजजैन, छिंदवाड़ा सहित सात जिलों को भी जल्द हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। इन सात जिलों में भी अब फ्लाइट शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम ‘उड़ान’ के तहत इन शहरों में हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बाकायदा राज्य सरकार ने प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय नागरिक उड्रयन मंत्रालय को भेजा है। मंत्रालय के तहत एयरपोर्ट अथारिटी आाफ इंडिया (एए आइ) मध्यं प्रदेश के उज्जैन, छिंदवाड़ा, नीपच, शहडोल, शिवपुरी, खंडवा के लिए फ्लाइट शुरू करने की स्वीकृति देगा। जो जल्द मिल सकती है। स्वीकृति मिलते ही हवाई सेवा प्रारंभ करने को लेकर आगे की जरूरी तैयारियों शुरू कर दी जाएगी। वही दतिया को लेकर पहले ही समझौता हो चुका है। स्वीकृति मिलते ही छिंदवाड़ा सहित इन सात शहरों को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। बता दें कि दतिया हवाई पट्टी को रीजनल कनेव्ट्टिविटी योजना उडान के तहत चुना गया है। इसके लिए राज्य सरकार ने भारतीय विमान प्राधिकरण से एमओयू भी किया है। वहीं, शिवपुरी हवाई पट्टी के विकास के लिए रीजनल कनेक्ट्विटी स्कीम के तहत एएआई और मध्य प्रदेश सरकार के साथ अक्टूबर में समझोता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। वर्तमान में भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना में ग्वालियर से बेंगलुरु, कोलकाता, जम्मू तथा हैदराबाद रू्ट पर विमान सेवा संचालित हो रही है। साथ ही बिलासपुर रूट पर भी हवाई सेवा संचालित हो रही है।