दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
स्वच्छ सर्वेक्षण में छिंदवाड़ा को बेहतर रैंक दिलाने महापौर ने सम्हाली कमान, आए एक्शन मोड में
स्वच्छता कर्मचारीयो, सफाई मित्रो को अपने कामों के प्रति कसावट लाने दिया निर्देश
नगर पालिक निगम प्रांगण में समस्त सफाई कर्मी, दरोगा, इंजीनियर सहित जिम्मेदार कर्मचारीयो कि बैठक लेकर किया निर्देशित, साथ ही अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के दिए निर्देश
बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को पुरुस्कृत करने के लिए किया आश्वत
छिंदवाड़ा- शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए महापौर विक्रम अहके संकल्प बद्ध होकर लगातार प्रयास कर रहे है और समय समय पर संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा कर रहे है। ज्ञात हो कि महापौर श्री अहके ने बीते दिनों भी एकता पार्क में सभी उद्यान कर्मचारीयो की बैठक लेकर सौंदर्यीकरण हेतु निर्देशित किया था और इसी क्रम में आज नगर निगम प्रांगण में समस्त जोनल अधिकारी, इंजीनियर, दरोगा, सफाई मित्र साथ ही समस्त कचरा गाड़ी के ड्राइवर एवं हेल्पर के साथ बैठक लेकर सभी को बेहतर ढंग से काम करने हेतु निर्देशित किया ताकि छिंदवाड़ा को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके जिससे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में छिंदवाड़ा को नं 01 स्थान मिले। इस दौरान महापौर ने सख्ती दिखाते हुए बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारीयो का वेतन काटने का भी निर्देश दिए, बैठक में सभापति प्रवीणा जगेंद्र अलडक, नमिता मनोज सक्सेना, अरुणा मनोज कुशवाह, राहुल उईके, संजीव यादव, माईकल पहाड़े,बलराम साहू कार्य पालन यंत्री ईश्वर चंदेली, स्वच्छता प्रभारी अनिल मालवी सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।