दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
सांसद ने किया छोटी बाजार में हाइमास्क लाइट का किया लोकार्पण
छिंदवाड़ा- सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष प्रयास से शहर के हृदय स्थल में स्थित श्रीराम मंदिर एवं परिसर को दूधिया रोशनी जगमगाने का कार्य नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा किया गया। शनिवार को नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छोटी बाजार में लगे हाइमास्क लाइट का लोकार्पण जिले के सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर विक्रम अहके ने की। इस हाइ मास्क लाइट के लगने से अब मंदिर पूरे वर्ष रोशनी से रोशन रहेगा। इस विशेष सौगात के मिलने पर शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं ने जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवं महापौर विक्रम अहके का आभार जताया है। कार्यक्रम में सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा छिंदवाड़ा के संपूर्ण धार्मिक एवं आधारभूत विकास को अपनी प्रतिबद्धता बताया गया। इसके साथ ही सांसद ने श्रीरामलीला के कलाकारों को भी स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के संरक्षक राजू चरणागर, कस्तूरचंद जैन, सतीश दुबे लाला, श्रीरामलीला मंडल अध्यक्ष अरविंद राजपूत, सत्यधर्म मंडल ट्रस्ट अध्यक्ष मुकुल सोनी, श्री बड़ी माता मंदिर अध्यक्ष संतोष सोनी, तरण तारण समाज अध्यक्ष सुभाष जैन , बालाजी सेवा समिति रोहित द्विवेदी, भुजलीया उत्सव समिति से ट्विंकल चरणागर, चैतन्य नवयुवक मंडल समकित जैन, सहित जिले वरिष्ठ नेता राजू नरोटे, विजय पांडे, गरिमा दामोदर, अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, लीला बाजोलिया, बंटी पटेल, नवीन बारस्कर, जगेंद्र अल्डक , मनोज सक्सेना, राहुल बंटी उईके, संजीव यादव, प्रमोद शर्मा, माइकल पहाड़े, ब्रजेश राय, जगदीश गोदरे सहित क्षेत्र की समितियों से सावन जैन, सौरभ चौरसिया, मयंक चौरसिया, अभिषेक गोयल, अंशुल जैन, सचिन ताम्रकार अन्य जनप्रतिनिधि, क्षेत्र की सभी धार्मिक एवं संस्थाओं के पदाधिकारी, सदस्य, मातृ शक्तियां एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।