दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू ने रेलवे संशोधन विधेयक पर चर्चा कर समर्थन किया छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर, सागर होती हुई रेल लाइन बिछाने पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस चलाने की मांग रखी छिंदवाड़ा पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र के सांसद बंटी विवेक साहू ने लोकसभा में रेलवे संशोधन विधेयक बिल पर अपना समर्थन करते हुए विस्तार से अपनी बात रखी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के कार्यकाल में रेलवे की उपलब्धियां पर विस्तार से चर्चा की और रेलवे की उपलब्धियां गिनाई। आजादी के बाद पहली बार छिंदवाड़ा की माटी में जन्मे व्यक्ति ने लोकसभा में जनता की आवाज उठाई है। सांसद को लोकसभा में आवाज उठाते देख जनता ने खुशी व्यक्त की। उन्होंने रेलवे विधेयक पर अपना समर्थन करते हुए कहा कि 2014 के बाद नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने एवं हमारे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने रेलवे को नई दिशा प्रदान की है। प्रधानमंत्री जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में हमें देखने मिलता है तो वह रेलवे विभाग में मिलता है। सांसद श्री साहू ने कहा कि रेलवे विधायक रेलवे ढ़ांचे को आधुनिक बनाएगा और विकास में अपनी भूमिका निभाएगा यह दूरदर्शी पहल है जो मेरे मध्यप्रदेश और संसदीय क्षेत्र के लिए लाभकारी होगा। सांसद ने कहा की रेलवे विधेयक से रोजगार और नौकरी के साधन बनेंगे। सांसद श्री साहू ने लोकसभा में विधेयक में चर्चा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित मांगे भी उठाई उन्होंने छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की बात रखी,एवं कहा कि लाइन बिछाई जाएगी तो दक्षिण भारत से आने वाले और उत्तर भारत तक आने वाले यात्रियों को 120 किलोमीटर बचेंगे साथ ही रेलवे विभाग को करोड़ों रुपए बचेंगे और 3 घंटे से ज्यादा समय बचेगा। साथ ही उन्होंने संसदीय क्षेत्र के पांढुर्ना में कोरोना काल के दौरान बंद हुई पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस को पुनः प्रारंभ करने की मांग की सांसद ने कहा कि दादाधाम के लाखों भक्त हैं उनकी दादा जी में बड़ी श्रद्धा है। इसलिए पांढुर्णा से खंडवा तक दादाधाम एक्सप्रेस पुनः प्रारंभ की जाए।