बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का छिंदवाड़ा में विरोध: सनातन चेतना मंच ने आक्रोश रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, हजारों की संख्या में सनातनी रहे मौजूद

1416

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

बांग्लादेश सरकार के खिलाफ सनातन चेतना मंच के बैनर तले सर्व हिन्दू समाज का विरोध प्रदर्शन, विशाल आक्रोश रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

विभिन्न सामाजिक धार्मिक व हिन्दू संगठनों के साथ हजारों की संख्या में सनातनी बंधु रहे मौजूद

छिंदवाड़ा- बांग्लादेश सरकार के विरोध में सनातन चेतना मंच के बैनर तले सर्व हिन्दू समाज द्वारा बुधवार को शहर में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया। मंच द्वारा बांग्लादेश में हिन्दू समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार, सामूहिक नरसंहार, हत्या, महिलाओं से बलात्कार और हिंसा आगजनी एवं उत्पीड़न के विरोध में धरना प्रदर्शन कर आक्रोश रैली निकाली गई।

साथ ही बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दू समाज पर हो रहे उत्पीड़न के विरूद्ध कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से तत्काल हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर रोक लगाने की मांग की गई। चेतना मंच द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में शहर के अनेकों हिन्दू संगठनों, धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के साथ व्यापारी संगठनों के सदस्य और युवा छात्र छात्राएं व बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।

हिन्दू संगठनों के लोग दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान में इकट्ठा हुए यहां संतो की उपस्थिति में सभा उपरांत सनातन चेतना मंच के बैनर तले शहर के मुख्य मार्गो से एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। जो कि अनगढ़ हनुमान मंदिर के सामने से फवारा चौक, इंदिरा तिराहा, सत्कार तिराहा से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची यहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

रैली में हाथ में तख्तियां और भगवा ध्वज लिए चल रहे चेतना मंच के सदस्यों द्वारा जगह जगह रुक कर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही जय श्री राम के जयघोष लगाए गए। कलेक्टर कार्यालय पहुंचने पर भी बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

वही सनातन चेतना मंच के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन खुफिया विभाग सहित पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड़ पर नजर आई। शहर सहित पूरे रैली मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। साथ ही पुलिस के बम स्कॉट द्वारा रैली पूर्व पूरे मार्ग में जांच अभियान चलाया गया। शहर में जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

देखे प्रदर्शन की तस्वीरें