दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
वर्षभर दूधिया रोशनी से जगमगायगा श्रीराम मंदिर, परिसर में लाइटिंग का काम पूरा, आज सांसद श्री साहू के हस्ते होगा लोकार्पण
मंदिर के गुम्मद पर लगाई गई विशेष रंग बिरंगी आरजीबी लाइट्स
छिंदवाड़ा- जिले के सांसद विवेक बंटी साहू के विशेष प्रयास से शहर के हृदय स्थल में स्थित श्रीराम मंदिर एवं परिसर को दूधिया रोशनी जगमगाने का कार्य नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा किया जा रहा था। गुम्मद सहित मंदिर परिसर में विशेष रंग बिरंगी स्थाई लाइटिंग लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। आज शाम 6 बजे नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छोटी बाजार में लगे हाइमास्क लाइट का लोकार्पण जिले के सांसद विवेक बंटी साहू करेंगे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर विक्रम अहके करेंगे। इस हाइ मास्क लाइट के लगने से अब मंदिर पूरे वर्ष रोशनी से रोशन रहेगा। इस विशेष सौगात के मिलने पर शहर की सभी धार्मिक संस्थाओं ने जिले के सांसद विवेक बंटी साहू एवं महापौर विक्रम अहके का आभार व्यक्त किया है।