सड़क पर मारपीट गुंडागर्दी करना पड़ा भारी: कोतवाली पुलिस ने उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

1334

पुलिस पेट्रोल पंप के सामने सरेआम मारपीट कर न्यूसेंस करने वाले 3 गुंडों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस

छिंदवाड़ा- शहर के मध्य और व्यस्तम क्षेत्र में बीच सड़क पर मारपीट कर आतंक फैलाना असामाजिक तत्वों को पड़ा भारी, कोतवाली पुलिस ने गुंडा गर्दी करने वालो को किया गिरफ्तार, ज्ञात हो की गुरुवार शाम पुलिस पेट्रोल पंप के पास यातायात थाना के सामने गाड़ी आपस में टकरा जाने के बाद कहा सुनी होने पर कुछ युवकों द्वारा जमकर आतंक मचाते हुए बीच सड़क पर एक युवक के साथ हाथा पाई करते हुए बेल्ट और सब्जी रखने वाले कैरेट से मारपीट की गई थी, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम ने सड़क पर आतंक मचाने वाले तीन युवकों को घेरा बंदी कर तत्काल ही हिरासत में ले लिया था, सरेराह मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी टकराने की बात पर एक युवक के साथ सरेराह मारपीट करने वाले निकलेश डेहरिया निवासी पीजी कॉलेज के पास धर्म टेकरी, जितेंद्र वर्मा एवं राजेश वर्मा निवासी पीजी कॉलेज पानी टंकी के पास इन तीनों को हिरासत में ले लिया गया है, इन्हीं के द्वारा मारपीट की घटना कारित कर न्यूसेंस की गई थी, मारपीट करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 170,126( b),135(3) BNSS तथा प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, वही शुक्रवार को पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है, बता दे की रस्ते में वाहन खराब हो जाने के चलते पुलिस आरोपियों को शहर के मुख्य मार्गो से पैदल ही जुलूस के रूप में न्यायालय लेकर पहुंची थी।

कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी ने बताया कि शहर में गुंडा गर्दी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, चाहे कोई भी क्यों न हो अगर गुंडागर्दी करते पाया जाएगा तो पुलिस इस प्रकार के तत्वों से सख्ती के साथ निपटेगी, किसी को नहीं बक्शा जाएगा, गुंडा तत्वों के खिलाफ कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।