दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
कोई भी दिव्यांग रेलवे कन्सेशन स्मार्ट कार्ड से न छूटें: बंटी विवेक साहू
सांसद ने दिव्यांग जनों को वितरित किए रेलवे के कन्सेशन स्मार्ट कार्ड
छिंदवाड़ा- जिस दिन से आप लोगों ने मुझे सांसद बनने का आशीर्वाद प्रदान किया है उसी दिन से मेरा प्रयास रहा है कि किस तरह दीन दुखियों दिव्यांगों, गरीबों के कैसे काम आ सकूं और निरंतर उनके लिए काम किए जा रहा हैं।
सांसद बंटी विवेक साहू ने दिव्यांग जनों के लिए रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड बनवाने हेतु आयोजित किए गए दिव्यांगजनों के शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
सांसद ने कहा कि राजनीति में आने के पीछे उद्देश्य रहा है कि कैसे हम जिले के लोगों की मदद और सहयोग कर सकें। सांसद बनने के बाद निरंतर लोगों के काम किए जा रहे हैं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांग जनों के लिए रेलवे के कंसेशन प्रमाण पत्र की सुविधा प्रदान की गई है। हम चाहते हैं कि हमारे छिंदवाड़ा पांढुर्णा जिले के एक भी दिव्यांग साथी नहीं बचना चाहिए जिसे की रेलवे का पास न मिला हो, आने वाले दिनों में बड़ा शिविर लगाकर सभी दिव्यांग जनों को रेलवे के कंसेशन पास प्रदान किए जाएं। सांसद ने कहा कि यहां 5 वर्ष तक शिविर नहीं लगा था, मेरे जीतने के 5 महीने बाद शिविर लगा है जिसमें सभी को फायदा पहुंचाए।
दिव्यांग जनों के लिए रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड बनवाने हेतु शिविर मंडल वाणिज्य प्रबंधक दक्षिण पश्चिम मध्य रेलवे नागपुर एवं स्वास्थ्य विभाग जिला छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित किया गया है। रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में जिले भर के दिव्यांगजन उपस्थित हुए उन्हें सांसद श्री बंटी विवेक साहू द्वारा रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए। शिविर में 1 हजार से अधिक दिव्यांग जनों को रेलवे कंसेशन स्मार्ट कार्ड वितरित किए गए।
दिव्यांग शिविर में प्रमुख रूप से महापौर विक्रम आहके, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, जोगेंद्र अलडक, सत्येंद्र ठाकुर, चंद्रकुमार (चंदू जैन ), रिजवान कुरैशी, मनोज सक्सेना एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।