दुर्गेश नरोटे,छिंदवाड़ा,मध्यप्रदेश
9977886526
ग्राउंड में शराब खोरी करने वाले हो जाएं सावधान, मुर्गा बनाकर नशा उतार रही कोतवाली पुलिस
छिंदवाड़ा- नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के चार्ज लेने के बाद सड़क पर पुलिस की एक्टिविटी लगातार बढ़ती देखी जा रही है। जिसके अच्छे नतीजे भी देखने को मिल रहे हैं। सुगम यातायात और सड़कों पर वाहन खड़े करने वाले भी पुलिस कार्यवाही से घबरा रहे हैं। लेकिन अब मैदानों में बैठकर पैग लगाने वालों को भी घबराने की आवश्यकता है। अब से कुछ देर पहले ही पोला ग्राउंड के मंच पर बैठकर शराबखोरी करने वाले चार युवकों को कोतवाली पुलिस द्वारा सबक सिखाया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग के दौरान शहर के मैदानों और खुले स्थानों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया, बता दे कि बीते दिनों मैदानों में बैठकर शराबखोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में शुक्रवार शाम कोतवाली पुलिस द्वारा पोला ग्राउंड में बैठे चार युवकों को शराबखोरी करते हुए पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा शराबियों को वही मौके पर मुर्गा बनाते हुए उठक बैठक लगावाई गई जिसके बाद उन्हें पकड़कर कोतवाली थाने लाया गया। कोतवाली टीआई ने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। जो भी इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा पुलिस उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेगी, अवैध गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को नहीं बक्शा जाएगा, चाहे वो कोई भी क्यों न हो।