दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
कोतवाली पुलिस द्वारा बुलेट मोटर साइकिल पर तीव्र आवाज वाला साइलेंसर लगाकर चलाने वाले वाहन चालकों पर की गई कार्रवाई, 8 वाहन जप्त
चौपहिया वाहनों से उतरवाई ब्लैक फिल्म
छिंदवाड़ा- पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के आदेश पर ब्लैक फिल्म लगे चौपहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में सीएमपी अजय राणा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा शहर में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए ऐसे सभी कार्य जिससे आम जनमानस को क्षोभ उत्पन्न हो रहा है इस पर सख्ती से एक्शन लिया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को सुबह से ही कोतवाली पुलिस फूल एक्शन मोड़ में नजर आई, कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहन बुलेट मैं लगे मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर चलाने वाले आठ वाहन चालकों जिनकी गाड़ी में अत्यधिक तीव्र गति से आवाज आ रही थी एवम साइलेंसर से फटाखा फूट रहे थे ऐसे 8 बुलेट चालकों की गाड़ी जप्त की गई है, जिन्होंने अपनी गाड़ी में मॉडिफाई साइलेंसर लगाए हुए थे उक्त बुलेट मोटरसाइकिल के मॉडिफाई साइलेंसर को निकाल कर नए सामान्य साइलेंसर लगवाए गए, उक्त बुलेट चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।
साथ ही ऐसे चौपहिया वाहन चालक जिनकी कार में ब्लैक फिल्म लगी हुई थी उनकी काली फिल्म निकलवाकर जुर्माना किया गया, वही एक अन्य प्रकरण में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालक के विरुद्ध धारा 185 MV ACT में कार्यवाही की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी श्री गुल्हानी ने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी, तेज आवाज वाले बुलेट वाहनों के चालक स्वयं साइलेंसर हटवा ले अन्यथा पुलिस कार्यवाही करते हुए वाहनों को जप्त करेगी और चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना किया जाएगा।