दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
शहर के पार्को की जल्द बदलेगी सूरत, महापौर विक्रम अहके ने सम्हाली कमान, अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एकता पार्क में जल्द ही पुनः दौड़ेगी ट्रेन- महापौर
छिंदवाड़ा- जल्द शहर के पार्कों की बदलेगी सूरत, इसी क्रम में छिंदवाड़ा नगरनिगम महापौर विक्रम अहके ने सोमवार को निगम के अंतर्गत आने वाले समस्त पार्कों के कर्मचारीयो एवं संबंधित अधिकारियों की एकता पार्क में बैठक ली और पार्कों के सौंदर्यकरण को बढ़ाने के साथ सुधार कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
श्री अहके ने छिंदवाड़ा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने हेतु समय समय पर लगातार साफ सफाई एवं उचित ढंग से पार्कों के झूले एवं बच्चों के लिए लगाए हुए उपकरणों के रखरखाव हेतु उचित कदम उठाएं जाने की बात अधिकारी कर्मचारियों से कही।
साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे 2024 में छिंदवाड़ा को नं.1 बनाने हेतु शहर के हर वर्ग में किस तरह से आम जनमानस में जागरूकता लाई जा सके इस हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए।
इस दौरान स्वच्छता सभापति प्रवीणा जगेंद्र अलडक, जल विभाग सभापति अरूणा मनोज कुशवाह, सभापति शिल्पा राकेश पहाड़े, सभापति संजीव यादव, सभापति राहुल उईके, इंजीनियर शिव पन्द्राम, उद्यान प्रभारी दिमाकचंद डहरिया, महावीर पटेल सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।