ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन: बुलेट बाईक से जप्त 175 मॉडिफाई साइलेंसर किए नष्ट, चलाया रोड रोलर

471

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए छिंदवाड़ा पुलिस की साइलेंसर अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई

बुलेट बाईक से जप्त 175 तेज आवाज वाले साइलेंसरो को किया नष्ट, चलाया रोड रोलर

छिंदवाड़ा- जिला कलेक्टर जनप्रतिनिधि गण एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के द्वारा लगातार यातायात सुधारने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं, जिसके तहत यातायात पुलिस, कोतवाली, कुंडीपुरा, और देहात थाना पुलिस ने सामूहिक रूप से ऐसे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया, जिनके साइलेंसर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं थे। इस अभियान के तहत, ध्वनि प्रदूषण और यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ऐसे वाहनों के साइलेंसर को मौके पर ही निकलवाया गया।

कार्रवाई का विवरण:

अभियान के दौरान जप्त किए गए साइलेंसर को उपयोग के अयोग्य बनाने हेतु शनिवार को पुलिस द्वारा इनके नष्टिकर की कार्यवाही की गई, पुलिस लाईन गेट के सामने रोलर मशीन का उपयोग कर समस्त 175 साइलेंसरो को रोलर से दबाकर नष्ट कर दिया गया, जिससे इनका दुबारा उपयोग संभव न हो सके। यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करने के लिए की गई कि भविष्य में इस प्रकार के साइलेंसर ध्वनि प्रदूषण का कारण न बनें।

इस विशेष अभियान से पुलिस विभाग ने यह संदेश दिया है कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है, और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

साइलेंसर नष्टीकरण के दौरान सीएसपी छिंदवाड़ा अजय राणा, डीएसपी यातायात श्री चौबे, यातायात टीआई राकेश तिवारी सहित कोतवाली कुंडीपुरा व देहात थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद था।