भलाई और जनसेवा ही भाजपा का उद्देश्य: विवेक बंटी साहू

353

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- भाजपा की राजनीति का परम उद्देश्य केवल आम जनता की भलाई और जनसेवा ही है। राजनीति से परे समाज के प्रत्येक वर्ग का कल्याण और हर वर्ग के विकास के लिए भाजपा निरंतर कार्य कर रही है। यह बात ज़िला भाजपा अध्यक्ष और छिंदवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान कही। मंगलवार को उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आमजन से मेल मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पूछी और अपनी बात रखी। अपने जनसंपर्क के दौरान वे सुबह खापा मिट्ठे पहुंचे। यहां ग्रामीण जनों से मिलने के उपरांत कुदवारी, रोहना खुर्द, गंगई, झिरलिंगा, सिवनी मंदिर, लकड़ाई जम्होडी और बनगांव पहुंचे जहां भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने ग्रामीण जन से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। भाजपा प्रत्याशी जिस गांव में भी पहुंचे वहा लोगों ने फूल माला पहनाकर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत कर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। बंटी साहू ने कहा की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मप्र में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार आम जनता की भलाई के लिए दिन रात एक कर दिए हैं। भाजपा सरकार ग्राम विकास और किसान कल्याण की नित नई योजना ला रही हैं। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से मुलाकात करने पर लोगों ने पूर्व में उनकी समस्या का निदान करने पर धन्यवाद दिया साथ ही गांव की कुछ समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया।

जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ ओम पटेल, संजय पटेल, रूपसिंह पटेल, रामसिंग सिंदराम, दीपक कुर्मी, भारत पटेल, अशोक मिश्रा, इन्द्रसेन ठाकुर, अविनाश पटेल, कलीराम टेकाम, संतोष मरोड़े, सौरभ सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।