दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- भाजपा जनसेवा के लिए राजनीति करती है। भाजपा समाज के सभी वर्ग के कल्याण और सभी वर्ग के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। यह बात ज़िला भाजपा अध्यक्ष और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने जनसंपर्क के दौरान कही। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21 जनता कॉलोनी, 18 गीतांजली कॉलोनी, सुकलुढाना एवं वार्ड क्र. 22 सोनाखार इमलिया बोहता क्षेत्र में आमजन से सघन जनसंपर्क कर आगामी चुनावों में जिले एवं प्रदेश के विकास के लिए पुनः भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। श्री साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा के सर्वांगीण विकास के लिए छिंदवाड़ा की जनता को नगर के बेटे को चुनकर विधानसभा भेजना होगा जिससे उनकी आवाज विधानसभा तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छिंदवाड़ा को परिवारवाद की राजनीति की भेंट चढ़ा रही है। जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन विधानसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ चल रहे है। जनसंपर्क के दौरान समस्त क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मातृशक्ति द्वारा विभिन्न स्थानों पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का तिलक लगाकर, आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया जा रहा है जो लाडली बहनों का पुनः भाजपा सरकार बनाने के संकल्प एवं उत्साह को व्यक्त कर रहा है। जनसंपर्क में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता शिव मालवी, अभिलाष गोहर, राजकुमार बघेल, बलराम साहू, चन्द्रपाल पटेल, सत्येन्द्र ठाकुर, अनुज मल्होत्रा, नितिन मरकाम, शिवा सरसवार, मयूर पटेल, संतोष पटेल, अतुल सराठे, संतोष जैन सरल, जया विश्वकर्मा, नीलू क्षेत्री, भारती जैन, अनिता शुक्ला, अनिता वात्री, भागवंती सूर्यवंशी, दीपक लोमटे, मंगल पटेल, सुनील डेहरिया, ममता ठाकुर, राम बानखेड़े, अनुसूईया साहू, विकास वर्मा, राहुल पाल, अतुल सराठे, शुभम नागवंशी, विवेक चौहान सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।