शक्ति केंद्र सम्मेलन.. वक्ताओं ने रखे विचार, कार्यकर्ताओं ने भाजपा को जिताने ली शपथ

249

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा नगर मंडल एक में सतत् शक्ति केन्द्र सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की दृष्टि से करणीय कार्य के संबंध में निर्देशित कर सभी कार्यकर्ताओं को बूथ विजय संकल्प की शपथ भी दिलवाई जा रही है ताकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को भारी मतों से विजयी बनाकर एक नया इतिहास रचा जा सके। उपरोक्त विषयों को लेकर बुधवार को वार्ड क्र. 26, 28, 35, 38, 48, 46 में शक्ति केन्द्र सम्मेलन सम्पन्न हुए।

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली ने बताया कि इन सम्मेलनों में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री राजू नरोटे, नगर मंडल प्रभारी संतोष राय, गरिमा प्रतीक दामोदर, जगेन्द्र अल्डक, विस्तारक अंकित वस्त्राणे, दिनेश मालवी, पंकज पाटनी, अमरसिंह मरावी, संदीप सिंह चौहान, मनोज चौरे, सुदीप काले, विकास राय, आलोक साहू, मनोज गुप्ता, रामेश्वर ठाकरे, त्रिलोक राउत, नितिन मरकाम, अंकित तिवारी, अंकित सोलंकी, मुक्कु लालवानी, मनीष निर्मलकर, सूरज पटेल, नरेंद्र झलके, कांता वानखेड़े, नवीन बारस्कर, शरद बेंडे, रंजनसिंग राजपूत, उकंडराव देशमुख, देवीसिंग चौरे, आसिफ़ खान, हरि ओम पवार, विकास जामकर सहित सभी शक्ति केन्द्रों के पन्ना प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, पंच परमेश्वर, बूथ समिति सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।