भाजपा सरकार ने सभी का ध्यान रखते हुए योजनाएं बनाई, समाज के प्रत्येक वर्ग को किया लाभान्वित: विवेक बंटी साहू

208

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा- प्रदेश की भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों का ध्यान रखते हुए योजनाएं बनाई। समाज का हर वर्ग चाहे वो युवा हो, महिला हो या बुजुर्ग हो, सभी इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने सोमवार को जनसंपर्क के दौरान कही। वे नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 26, 27, 29, 34 में जनसंपर्क कर रहे थे। जनसंपर्क में जनता से सीधा संवाद करते हुए भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने बताया की प्रदेश में लाडली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, सीखो कमाओ योजना, बेरोजगारों को लोन, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए भाजपा सरकार ने कई योजनाएं चलाई। इन योजनाओं से अनेकों हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार होने से जनता को महसूस होता है की सरकार का आम जनता के प्रति क्या दायित्व होता है। जनसंपर्क के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जगेन्द्र अल्डक, वरिष्ठ भाजपा नेता हरिओम सोनी, पार्षद श्रीमती किरण सोनी, मनोज चौरे, सुदीप काले, अमरसिंग मरावी, दिनेश मालवी, मोरेश्वर हिवसे, संजू सोनी, श्रीमती गरिमा दामोदर, संदीप चौहान, राज गौनेकर, डॉ कृष्णा हरजानी, नीरज ब्रह्मवंशी, बिट्टू मंडराह, आलोक साहू, प्रतीक दामोदर, वंदना विश्वकर्मा, श्रद्धा जैन, नितिन मरकाम, नवीन बारस्कर, निन्ना शुक्ला, जितेंद्र चौधरी, अन्नू चौरसिया, रवि मालवी, अभिषेक चौरसिया, शिवा सरस्वार, मयूर पटेल, यश गुप्ता, शिरीन दुबे, मनोज गुप्ता, पप्पू सोनी, अनुज मल्होत्रा, मीना दुबे, बबलू पराते, अनिल गढ़ेवाल, किशोर पटेल, माया बंदेवार, डॉली जैन, वेदांत पोफली, रूपेश कैथवास, समीरुद्दीन चानू, कमरुद्दीन, बीरबल साहू, शरद जामठे, परेश सिन्हा, गोपाल नाथानी, अर्पण मेद, मनीष निर्मलकर, सरोज कर्मवीर, योगेश बेले, शरद बैंडे, नितिन राउत, राहुल रसेला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।