दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
छिंदवाड़ा- प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के हृदय स्थल छोटी बाज़ार स्थित नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर में शारदीय नवरात्र भव्यता के साथ मनाया जाएगा। ट्रस्ट के अध्य्क्ष संतोष सोनी ने बताया कि शारदीय नवरात्र महोत्सव 2023 की तैयारियाँ जोर शोर से की जा रही है जिसके अंतर्गत कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री बड़ी माता मंदिर नवनिर्माण का कार्य गतिमान कार्यशैली में आरंभ है। इस वर्ष वाटर प्रूफ डोम पंडाल से कवर कर संपूर्ण मंदिर प्रांगण को राजमहल की तरह सजाया जा रहा हैं। विगत 15 दिनों से तैयारियों का दौर सतत् रूप से जारी है। इस भव्य पंडाल में ही मातारानी के 10 दिवसीय कार्यक्रम को आयोजित किया जावेगा।
500 से अधिक ज्योति कलशो की होगी स्थापना
मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अखिलेश भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष मातारानी के दिव्य ज्योतिकलशो की स्थापना मंदिर के पीछे अखाड़े व सुरक्षित टीन शेड में की जाएगी। जिसका विधिवत पूजन पाठ , मंडल स्थापना, मंत्रोच्चारण के द्वारा बैठकी के दिन संध्या 7 बजे आरती के पूर्व दीप प्रवज्जल कर कलश की स्थापना की जाएगी। इस दिव्य कलश स्थापना के क्रम में आप भी कलश स्थापना में सेवा स्वरूप में हमें सहयोग कर सकते हैं। कलश स्थापना के लिए किसी भी सेवादार के माध्यम से आप हमें संपर्क कर सकते हैं।
इस वर्ष भव्य 16 फिट ऊंची प्रतिमा स्वरूप के होंगे दर्शन
श्री बड़ी माता मंदिर में वर्षो से मूर्ति स्थापना की जा रही हैं। मंदिर ट्रस्ट के सचिव राजू चरणागर कहते हैं। मंदिर में सीमित स्थान होने के कारण बीते वर्षों तक मूर्ति को सीमित उच्चता में विराजित किया जाता रहा है। चूंकि अब मंदिर नवनिर्माण की और अग्रसर है और मंदिर का आकार बड़ा हो रहा है। इस वर्ष मंदिर ट्रस्ट ने निर्णय लिया कि बड़े पंडाल में 16 फिट ऊंची बड़ी प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। मातारानी की आकर्षक साज सज्जा श्रृंगार की सामग्री को अहमदाबाद, सूरत से बुलाया गया है। प्रतिमा का निर्माण शहर के ही जाने माने मूर्तिकार एस कुमार के द्वारा किया जा रहा हैं। समस्त भक्तों को बड़ी माता के बड़े स्वरूप में दर्शन प्राप्त होगें।
दिव्य दर्शन स्वरूप में मातारानी के विशेष श्रृंगार
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुशील सोनी बताया कि मंदिर गर्भगृह में स्थापित मूर्तियां श्री बड़ी माता , चतुर्भुजा माता, लक्ष्मी माता, सिंहवाहिनी माता जी का आकर्षक स्वरूप में प्रथमा , पंचमी विशेष तिथि, अष्टमी तिथि में श्रृंगार किया जावेगा। यह श्रृंगार भी विशेष रूप से श्री बड़ी माता सेवादारों के प्रयासों से निर्मित किया जावेगा। जिसमें बैंगलोर , मुंबई से ज्वैलरी, साड़ी, श्रृंगार सामग्री को बुलाया गया हैं। नवरात्रि में मां के इन मनमोहक श्रृंगार स्वरुप के भी दर्शन कर भक्तगण धन्य हो जाएंगे।
पंचमी की विशेष तिथि में 101 जोड़ों द्वारा महाअभिषेक
मंदिर ट्रस्ट में पंडित श्री रामलाल तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष भी मातारानी के भक्तों के द्वारा मंदिर ट्रस्ट के द्वारा अभिषेक पूजन पाठ की विशेष व्यवस्थाओं को आयोजित किया गया है। जिसमें मंदिर ट्रस्ट के द्वारा ही सम्पूर्ण सामग्री दी जाएगी। जिसकी एक अभिषेक पूजन की रसीद कटवा कर इस पुण्य पूजन पाठ अभिषेक में सम्मिलित हो सकते हैं। पंचमी महाअभिषेक प्रातः 9 बजे से आरंभ किया जावेगा। आप सभी इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता अवश्य दे।
मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी गौरव सोनी ने बताया कि हमारे समस्त कार्यक्रम जिसमें शनिवार को प्रतिमा का भव्य आगमन होगा। रविवार प्रथम दिन कलश एवम् प्रतिमा स्थापना, पंचमी महाआरती, विशेष तिथियों में गर्भगृह श्रृंगार, अष्टमी हवन पूजन, नवमी कन्या भोजन, दशमी कलश विसर्जन, ग्यारस में विशाल इनामी दंगल, दुर्गा प्रतिमा जल प्रवाह विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होगा।