छिंदवाड़ा- पैरोल लेकर नरसिंहपुर जेल से फरार आरोपी ने दिया था चोरियों की वारदात को अंजाम, हत्या व लूट के मामले में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा, कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

338

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

हत्या एवं लूट के प्रकरण मे अजीवन कारावास की सजा काट रहा आरोपी पैरोल् से नरसिहं पुर जेल से हुआ था फरार

कोतवाली पुलिस ने चोरी के प्रकरण मे किया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा- कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी ने बताया की 26/08/2024 को प्रार्थी राकेश पिता जगदीश प्रसाद मालवी उम्र 50 निवासी साउथ सिविल लाईन छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी गर्ल्स कालेज के पास ड्रायक्लिन की दकान है जिसका दिनांक 25/08/2024 की रात्री मे किसी अनजान आरोपी के द्वारा ताला तोड़कर दुकान के अन्दर रखे 55 हजार रूपये एवं कपड़े चोरी कर ले गये जो थाना पर अपराध क्र 595/24 धारा 331(2)305 बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरी घटना 02/09/2024 को प्रार्थी ऐश्वर्य पिता विष्ण बड़ेरिया उम्र 21 साल निवासी परासिया रोड छिन्दवाडा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की जेल तिराह के पास इनकी जलसा बेकरी की दकान है जो दिनांक 01/09/2024 की रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान का शट्टर तोडकर दकान के अन्दर जाकर 20000 हजार रूपये एवं सेमसंग कम्पनी का एन्ड्राईड मोबाईल चोरी कर ले गये जो अपराध क्र 596/24 धारा 331(2)305 बी एन एस पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकियो को अपराधी की धरपकड एवं नाकाबंदी कर तलाशी करने हेत निर्देशित किया गया, एवं अवधेशप्रताप सिंह अति.पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा एवं नगर पूलिस अधीक्षक अजय सिह राणा छिंदवाडा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उमेश कुमार गोल्हानी के द्वारा आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु टिम गठित की गई, टिम के द्वारा लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटी वी फुटेज खंगाले गये जो सीसीटीवी फुटेज मे आये हलिया के अनुसार व्यक्ति की पतासाजी की जा रही थी जो दिनांक 20/09/2024 को पुलिस टिम को मुखिबर से सूचना प्राप्त हुई की दुकानों की शट्टर तोडकर चोरी करने वाला आरोपी के हलिया से मिलता जुलता लडका बस स्टेण्ड छिन्दवाडा मे खड़ा है जो पूलिस टिम के द्वारा तत्काल दबिस देकर बस स्टेण्ड पर खडा व्यक्ति को पकडा जिससे पूछ छात करने पर पहले अपना नाम गलत बताया ए्वं बालाघाट का रहने वाला बताया जो पुलिस टिम के द्वारा बारिकी से एवं सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गणेश उर्फ गोलू पिता रघुवीर यादव उप्र 33 साल निवासी भैरवंगज सिवनी का होना बताया एवं बताया की वह 2010 के हत्या एवं लूट के प्रकरण का आरोपी जिसे अजीवन कारावास की सजा पड़ी जो नरसिहपुर जेल से नवम्बर 2023 मे पैरोल से फरार है जिसने पैरोल से छुटने पर कुंडीपुरा थाना क्षेत्र मे एक चोरी एवं कोतवाली थाना क्षेत्र मे अमित स्वीटस की दकान, बिकानेर स्वीटस की दकान, जलसा बेकरी, ड्रायक्लिन की दुकान मे तथा सिवनी मे पांच दुकानों मे चोरी की घटना करना स्वीकार किया। जिसकी तस्दीक हेतु नरसिंह पुर जेल मे पता किया जो दिनांक 01/11/2023 से पैरोल से फरार होना पाया गया जिसके विरूध थाना स्टेशन गंज नरसिंह पुर मे अपराध क्र 117/24 धारा 224 भादवि का पंजीबह्द किया गया है। आरोपी के द्वारा चोरी किये रूपयो को इधर उधर घुमने एवं शराब पिने मे खर्च कर देना बताया है एवं चोरी किया मोबाईल कही फैक देना बताया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

जप्त मशरुका

(1) 2500 हजार रूपये (2) एक ताला तोडने का लोहे का लिवर

तरीका वारदात- जिन दकान मे सेन्ट्रल लाक नही लगे होते है उनकी शदट्टर को उठाकर तोडकर दुकान मे घुसकर चोरी

करना

गिरफ्तार आरोपी- गणेश उर्फ गोल पिता रघवीर यादव उम्र 33 साल निवासी भैरवंगज सिवनी जिला सिवनी

आरोपी के अपराधिक रिकार्ड — अारोपी के विरूध अभी तक कल 18 अपराध पंजीबध है जिसमे 01 अपराध हत्याएव लूट का 12 अपराध चोरी के 02 अपराध अवैध रूप से हथियार रखने के 02 अपराध अवैध रूप से शराब रखने केएवं 01 अपराध पैरोल से पफरार होने पर पंजीबद्द किया गया है।