प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना: बंटी विवेक साहू

280

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाई दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना: बंटी विवेक साहू

स्वास्थ्य शिविर में 837 मरीज का उपचार कर 19 मरीजों को जिला अस्पताल किया रेफर

छिन्दवाड़ा- 100 दिन संकल्प सेवा और स्वास्थ्य के तहत आयोजित किए जा रहे है।स्वास्थ्य शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार कॊ चौथा शिविर अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी में आयोजन किया गया। शिविर में 856 मरीज ने पंजीयन कराया, जिसमें 837 मरीज का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवाई वितरित की गई तथा 19 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया गया है, गरीबों तक शासन की योजना पहुंचने का काम किया है ,उनके जन्मदिन से लेकर अटलजी की जयंती 25 दिसंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग आ रहे है और अपनी जांच कराकर दवाइयां प्राप्त कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि शिविर में जो मरीज आ रहे है उनमें से कुछ को बड़े अस्पताल की पहुंचाना पड़े उसकी व्यवस्था की जाएगी और उनका अच्छा इलाज किया जाएगा। श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भारत और दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लाए हैं वह आयुष्मान भारत योजना है जिसके तहत गरीबों को 5 लाख तक निशुल्क इलाज किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक कमलेश शाह, महापौर विक्रम अहाके, भाजपा महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कृष्णा हरजानी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्र प्रकाश जैन (चंदू ), सिंगोड़ी भाजपा मंडल के अध्यक्ष सोनू सरस्वार, वरिष्ठ समाजसेवी पूरन राजलानी, नंदकिशोर सूर्यवंशी, नितिन तिवारी, पुष्प कुमार जैन उपस्थित थे।

देलाखारी में लगेगा आज स्वास्थ्य शिविर

100 दिन संकल्प सेवा और स्वास्थ्य के तहत आज पाचवें स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जुन्नारदेव के अंतर्गत तामिया मंडल के देलाखारी उप स्वास्थ्य केंद्र में 21 सितंबर को किया गया है। तामिया मंडल के अध्यक्ष सुनील मर्सकोले ने क्षेत्र के ग्रामीणों से स्वास्थ्य शिविर में लाभ उठाने की अपील की है।