दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- युवा पत्रकार गोपी ठाकुर के निवास पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू, पुत्रिरत्न की प्राप्ति पर परिवार को दी बधाई
छिंदवाड़ा- लोकसभा चुनाव के बाद से सांसद विवेक बंटी साहू लगातार बिना रुके जनसेवा के कार्यों में जुटे हुए है, लोगो की समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता रही है, इसके साथ ही वे लोगो के सुख दुख में शमिल होना भी नही भूलते, जब भी समय मिले वे प्रतिदिन लोगो के घर पहुंचकर उनके सुख दुख में शामिल हो रहे है, इसी क्रम में शनिवार को सांसद श्री साहू युवा पत्रकार देवेंद्र गोपी ठाकुर के निवास पहुंचे और परिवारजनों से सौजन्य भेंट की, ज्ञात हो की विगत दिनों पत्रकार गोपी ठाकुर को लक्ष्मी रूपी पुत्रिरत्न की प्राप्ति हुई थी, बिटिया के जन्म पर श्री साहू ने ठाकुर परिवार को बधाई दी और दो माह की नन्ही देवामी को गोद में लेकर लाढ़ दुलार कर खिलाया साथ ही पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया, वही बड़ी बिटिया दीनी से मिलकर पढ़ाई की चर्चा की, इस दौरान ठाकुर परिवार के साथ गोलू पटेल, राकेश खातरकर, सौरभ गुप्ता, रितेश कसार, हरीश सरेठा, हरीश वानखेड़े सहित परिचित बंधु उपस्थित थे।