दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
कोसमी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर सांसद ने छिंदवाड़ा-पांढुर्णा की उन्नति के लिए की प्रार्थना, 101 किलो लड्डू का चढ़ाया भोग
छिंदवाड़ा- सांसद बंटी विवेक साहू शनिवार को कोसमी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे, उन्होंने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर 101 किलो के लड्डू का भोग चढ़ाया और श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया, सांसद ने हनुमान जी से छिंदवाड़ा-पांढुर्ना जिले की जनता की सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। और जिले में चल रहे स्वास्थ्य शिविर के सफलता की कामना की। इस दौरान सांसद का भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
मंदिर परिसर में किया पौधारोपण
सांसद बंटी विवेक साहू ने कोसमी हनुमान मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया, साथ ही मंदिर समिति द्वारा भी सांसद को पांच पत्ती वाले बेलपत्र का पौधा भेंट स्वरूप दिया गया।