गांव में शिविर लगने से आसानी से इलाज करा रहे ग्रामीण: बंटी विवेक साहू

466

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

गांव में शिविर लगने से आसानी से इलाज करा रहे हैं ग्रामीण: बंटी विवेक साहू

कपरवाड़ी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 542 मरीज 81 की जांच 5 रेफर

छिंदवाड़ा- 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को कपरवाड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचे और इलाज कराया, शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। मरीज का इलाज कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की शिविर में 542 मरीजों पंजीयन हुआ जिसमे 537 मरीजों का उपचार कर दवाई वितरित की गई 81 की जांच और 5 मरीज को रेफर किया गया।

सांसद श्री बंटी विवेक साहू की पहल पर सामाजिक संगठनों के सहयोग से गांव गांव में लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की सभी प्रकार की बीमारियां की जांच कर उपचार किया जा रहा है और निशुल्क दवाइयां वितरित की जा रही है कपरवाडी स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने कहा कि शिविर में सभी प्रकार की बीमारी का इलाज किया जा रहा है मेरी जिम्मेदारी थी कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ गांव में ही मिले। गांव में ही स्वास्थ्य शिविर लगने से बड़ी संख्या में मरीज अपना इलाज आसानी से करा पा रहे हैं। जिन्हें गंभीर समस्या है उन्हें रेफर कर बड़े अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अमित सक्सेना, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक खंडेलवाल, मंडल अध्यक्ष ओम पटेल, रोगी कल्याण समिति के सदस्य चंद्र कुमार( चंदू )जैन एवं अन्य भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पांढुर्णा नगर में आज लगेगा स्वास्थ्य शिविर

सौं दिवस में सेवा के 100 स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के तहत आज 23 सितम्बर को पांढुर्णा नगर में स्वास्थ्य शिविर क आयोजन किया जायेगा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेश कलम्भे ने लोगों से शिविर मे पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कर लाभ उठाने की अपील की।