छिंदवाड़ा- सम्मान.. सभी मिलकर छिंदवाड़ा को आदर्श जिला बनाएंगे: बंटी विवेक साहू

311

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सभी मिलकर छिंदवाड़ा को आदर्श जिला बनाएंगे: बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा- लोधी समाज द्वारा चांद में सांसद बंटी विवेक साहू का सम्मान किया गया इस अवसर पर सांसद श्री साहू ने कहा कि लोधी समाज ने चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनका विशेष योगदान रहा है समाज द्वारा मिले सम्मान के लिए में आभारी हूं। सांसद श्री साहू ने कहा कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए सभी मिलकर एक आदर्श जिला बनाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चुनाव में आए थे और उन्होंने छिंदवाड़ा का विकास प्राथमिकता आधार पर करेंगे कहा था। जैसे ही चुनाव हुए मुख्यमंत्री जी ने 100 करोड़ रुपए मेडिकल कॉलेज के लिए दिए, छिंदवाड़ा की सड़कों के लिए 250 करोड रुपए आ गए हैं, हाल ही में नगर निगम के लिए मुख्यमंत्री जी ने 64 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

श्री साहू ने कहा कि केंद्र में भी शपथ लेने के बाद में मंत्रियों से मिला चाहे सड़क परिवहन मंत्री हो, कोयला मंत्री, कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री सभी से विकास की बात हुई और उसके परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं
जनमन योजना के अंतर्गत शिवराज सिंह जी ने 36 करोड़ रुपए की स्वीकृति की घोषणा कर दी है उन्होंने कहा कि जैसा हम छिंदवाड़ा चाहते हैं आदर्श जिला बने उसको लेकर काम करेंगे।

लोधी समाज का भव्य भवन बनाने में सहयोग करेंगे

सांसद ने कहा कि लोधी समाज का भवन बनाने में समाज के सभी लोगों का योगदान हो और मेरी तरफ से भी भव्य भवन बनाने में जो सहयोग होगा वह पूरा किया जाएगा।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व विधायक रमेश दुबे, दौलत सिंह ठाकुर, अजब सिंह लोधी, नगर परिषद चांद के अध्यक्ष दानसिंह पटेल, लखन वर्मा, शैलेंद्र रघुवंशी, शरण पटेल, अजय सक्सेना, संदीप रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।