दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
प्रतिभा सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं का सांसद ने किया सम्मान
शिवाजी महाराज की वंशजों के बीच आकर मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं: सांसद विवेक बंटी साहू
मैं आपके विश्वास को खाली नहीं जाने दूंगा: सांसद विवेक बंटी साहू
छिंदवाड़ा- जिला क्षत्रिय मराठा समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को परासिया रोड स्थित निजी होटल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू ने सर्व प्रथम शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुुरुआत की। सांसद उपस्थित सामाजिक बंधुओं और मातृशक्तियों का पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। मराठा समाज के अध्यक्ष प्रवीण काटकर ने समाज की ओर से सांसद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्हें शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित अजय सक्सेना और अंकुर शुक्ला भी मंच पर उपस्थित रहे।
अध्यक्ष श्री काटकर ने कार्यक्रम में समाज की गतिविधियों एवं विभिन्न मुद्दे को रखा। उन्होंने सांसद के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिवाजी महाराज की जयंती १९ फरवरी के दिन अवकाश घोषित करने की मांग, समाज के युवाओं को रोजगार एवं अलग से आरक्षण देने, सहित समाजिक भवन निर्माण की मांग रखी। उपरोक्त सभी मांगों पर सांसद ने स्वीकार करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विवेक साहू ने सर्वप्रथम शिवाजी महाराज का आह्वान किया। कहा कि शिवाजी महाराज की वंशजों के बीच आकर मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपने अपने भाई को, बेटे को आशीर्वाद दिया है आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं। लोकसभा चुनाव में जिस तरह आपने मुझ पर विश्वास जताया है मैं आपके विश्वास को खाली नहीं जाने दूंगा।
कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में आस्था विजय भूतेकर, शरण्या सुनील बनारसे, अर्थव प्रवीण काटकर, नीपूरन योगेश राव पवार, अथर्व वीर प्रवीण मराठा, जिया चंद्रशेखर भूतेकर, महिमा शेषराव घोरपडे, पूर्णाक राव पवार, शुभ सुनील बनारसे, वेदांत मनोज ताठे, शुभ बनारसे का स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
मंच संचालन सुनील बनारसे ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।