दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
गुलाबरा कटरबाजी.. कोतवाली पुलिस का त्वरित एक्शन, घटना के तत्काल बाद रात में ही पुलिस ने सभी आरोपियों को ले लिया था हिरासत में
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश, भेजे गए जेल
छिंदवाड़ा- बीती रात गुलाबरा में मामूली सी बात पर कटर से दो स्कूली छात्रों पर हमला कर चोट पहुंचाने व उत्पात मचाने वाले तीन युवाओं को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया। पुलिस अपराधियों असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शने के मुड़ में नही है। अपराधी छोटा हो या बड़ा कोई भी क्यों न हो अगर कानून को हाथ में लेगा तो पुलिस सख्ती से निपटेगी ये इसी बात से समझा जा सकता है गुलाबरा कटरबाजी के आरोपियों को कोतवाली पुलिस शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पैदल न्यायालय लेकर पहुंची। कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। बता दें कि कल शाम एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाले दीपक मालवी से सॉरी बोलने और माफी मांगने की बात पर सुमित, पंकज एवं अन्नू नामक युवकों ने विवाद किया था। जब दीपक ने उसकी गलती नही होने और सॉरी बोलने से इंकार किया तो अचानक ही युवकों ने उस पर कटर से हमला कर दिया था। जिसमे दीपक और बीच बचाव करने आए एक अन्य युवक को गंभीर छोटे आई थी। जिन्हे इलाज के लिए तत्काल ही जिला अस्पताल ले जाया गया था। जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गुल्हानी तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश तेज कर धर पकड़ के लिए टीम को रवाना किया। कोतवाल की सक्रियता और एक्शन मोड़ का असर रहा की पुलिस ने घटना के बाद कुछ ही समय में कटरबाजी के तीनों आरोपियों को रात में ही हिरासत में ले लिया था। ज्ञात हो की बीते दिनों फवारा चौक हत्याकांड में भी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटों में ही अभी आरोपियों को हिरासत में लिया था, वही बीते दिन एक बड़े वाहन चोर गिरोह को पकड़ कर लाखो रुपए कीमत की 10 मोटर साइकल वाहन बरामद कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया था।