छिंदवाड़ा- सांसद विवेक बंटी साहू ने संत श्री-श्री रविशंकर से लिया आशीर्वाद, छिंदवाड़ा आने का दिया आमंत्रण

629

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सांसद बंटी विवेक साहू ने बेंगलुरु पहुंचकर संत श्री श्री रविशंकर जी से लिया आशीर्वाद, छिंदवाड़ा आने का दिया आमंत्रण, गुरुदेव ने स्वीकारा

छिंदवाड़ा- आर्ट ऑफ़ लिविंग के संस्थापक आध्यात्मिक व योग गुरु श्री श्री रविशंकर जी से सांसद बंटी विवेक साहू एवं आर्ट ऑफ लिविंग की टीम उनके बेंगलुरु स्थित आश्रम पहुंचे और गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी से छिन्दवाड़ा-पांडुरना ज़िले वासियों की सुख, शांति, समृद्धि के लिये आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने गुरुदेव को छिंदवाड़ा आने का आमंत्रण दिया इस पर गुरुजी ने स्वीकार करते हुए जल्द ही छिंदवाड़ा आने का आश्वासन दिया। श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित अंतर्राष्ट्रीय संस्था ऑर्ट ऑफ लिविंग सेन्टर बैंगलोर में जिले के सांसद बंटी विवेक बंटी साहू के साथ छिंदवाड़ा की आर्ट ऑफ लिविंग टीम की जिला समन्वयक श्वेता चड्डा एवं जोन समन्वयक मनीष शर्मा के सानिध्य में गुरूजी श्री श्री रविशंकर जी से आशीर्वाद लिया और उन्हे छिंदवाड़ा आने का आमंत्रण दिया जिसे गुरूदेव ने सहर्ष स्वीकारते हुये आगामी समय में छिंदवाड़ा आने का आश्वासन दिया। इस दौरान गुरूजी को छिंदवाड़ा में बनने जा रहे आर्ट ऑफ लिविंग मेडिटेशन हॉल की भी जानकारी दी। इस पर सांसद ने गुरूदेव का शाल, श्रीफल एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया, जिसका लाईव टेलीकास्ट विश्व के 140 देशों में हुआ। इस अवसर पर छिंदवाड़ा से सुधीर भसीन, लवली चड्डा, नंदकिशोर तिवारी, सुरेश पवार, श्रीनाथ अग्रवाल, हरीश बत्रा, श्रीमती दीप्ति शर्मा, अर्चना तिवारी सहित टीम के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सांसद श्री साहू ने गुरुजी से आशीर्वाद लेने के बाद कहा कि वह भाग्यशाली है कि उन्हें श्री श्री गुरुदेव जी का आशीर्वाद मिला है उन्होंने कहा कि गुरुदेव जी ने आर्ट ऑफ लिविंग जीने की एक कला लेकर आए हैं इससे करोड़ों लोगों का जीवन बदल रहा है।