दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे एसडीएम और तहसीलदार
प्रतिदिन रात में अस्पताल का औचक निरीक्षण करेंगे अधिकारी
छिंदवाड़ा- म.प्र.शासन के मुख्य सचिव द्वारा 29 अगस्त 2024 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में कलकत्ता के आरजी कर मेडिकल कालेज में डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या की घटना को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जाने एवं चिकित्सकों की सुरक्षा के उपाय सुनिश्चित किए जाने संबंधी निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय छिंदवाडा में सुरक्षा के उपाय एवं चिकित्सकों की सुरक्षा किए जाने की दृष्टि से रात्रि में औचक निरीक्षण किए जाने व चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्था की मॉनिटरिंग किए जाने के लिये विभिन्न राजस्व अधिकारियों की निर्धारित दिवस वार ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि रात्रि औचक निरीक्षण के लिये निर्धारित दिन प्रत्येक सोमवार को अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे व प्रभारी तहसीलदार ग्रामीण छिंदवाड़ा श्री एन.एस.त्रिपाठी की, प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर कुमार जैन व तहसीलदार शहर छिंदवाड़ा धर्मेन्द्र चौकसे की, प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व नायब तहसीलदार ग्रामीण छिंदवाड़ा शीतल चन्द्रवंशी की और प्रत्येक गुरूवार एवं शनिवार को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रमेश मेहरा व प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख छिंदवाड़ा पी.पाण्डे की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी जिला चिकित्सालय छिंदवाडा की विशेष सुरक्षा के इंतजाम का निरीक्षण एवं विशेषकर रात्रि ड्यूटी करने वाली महिला चिकित्सकों आदि की सुरक्षा में किसी प्रकार की समस्या ना हो यह सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्धारित किए गए दिवसों में जिला चिकित्सालय का रात्रि के समय औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के अस्पतालों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।