दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- भारतीय जनता पार्टी के छिंदवाड़ा लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू शुक्रवार को जुन्नारदेव पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया, श्री साहू ने नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की तमाम जनहितकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को सिलसिलेवार बताते हुए आमजन से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन किया, भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि वे जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं, उन्होंने कहा हमारी जनसंख्या 24 लाख है फिर भी दुर्भाग्य है जिले का सांसद नही मिला, अब इस बार अच्छा अवसर आया है इसे गवाए नहीं, इसी कड़ी में कहा कि अपने बेटे भाई को आशीर्वाद दे में वादा करता हूं खदाने जितनी खोलने चाहे खुलेंगी, भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पालाचौरई, नजरपुर, जमकुंडा, श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक जुन्नारदेव, डुंगरिया पनारा, नीमढाना, ग्राम पंचायत छिंदीकामथ, नवेगांव, घानाउमरी, कुमकाल, जम्बाकिराड़ी, कटकुही क्षेत्र में जनता से आशिर्वाद मांगा एवं नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
जनसंपर्क के दौरान लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समक्ष नीमाढाना में सैकडो लोगो ने भाजपा का दामन थामते हुए भाजपा की सदस्यता ली, जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेती, विधानसभा प्रभारी राजू नरोटे, जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू, अखिलेश शुक्ला, जिला मंत्री दर्शन मिगलानी, अमरदीप राय, विष्णु काका, ओमप्रकाश हूडिया, शिवप्रकाश राय, मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, राजू नंदवंशी, मोनू साहू, मनोज भौरे, सुनील मर्सकोले- भागलाल यदुवंशी, राजू सूर्यवंशी, कृष्णकुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सक्सेना, मोहनपाल, मंडल महामंत्री मनीष चौरसिया, मेषलाल चंचल, आशीष मालवीय, चंपालाल सूर्यवंशी, प्रवीण खुंगर, मनोज दबंडे, शिवराम बरकड़े, दुर्गेश सलामे, लेखराम राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।