दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- शहर में शनिवार को हर तरफ रंगपंचमी की धूम रही, इस दौरान शहर में निकलने वाली “गेर” लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनी, इसके हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर रंगो में सराबोर नजर आए, सर्वप्रथम पूजन अर्चन के पश्चात गांधी गंज से गेर प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मानसरोवर कॉम्पलेक्स पहुंची, ढोल बाजे और डीजे की धुन पर उड़ाते गुलाल और बरसाते रंग के बीच हुरियारो की टोलियो ने जमकर इसका आनंद लिया, रंग पंचमी महोत्सव समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख नरेंद्र कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष रंग पंचमी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा सप्ताह भर से तैयारीया की जा रही थी, रंग पंचमी पर्व के अवसर पर बरसते रंग और उड़ते गुलाल के साथ गेर गांधीगंज से प्रारंभ हुई जो शनिचरा बाजार, श्याम टॉकीज, छोटा तालाब, पावर हाउस, छोटी बाजार, गोलगंज, फवारा चौक होकर समापन स्थल मानसरोवर कांप्लेक्स पहुंची, इस दौरान चल समारोह में 10 टन गुलाल उड़ाया गया और हुरियारों को रंग से सराबोर करने के लिए तीन बड़ी गेर से रंग वर्षा की गई, उत्सव की धूम को बढ़ाने के लिए पांच डीजे और धमाल की व्यवस्था भी की गई थी, जुलूस में राधा कृष्ण की जोड़ी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, जिन पर जुलूस के दौरान पुष्प वर्षा की गई, चल समारोह में शामिल नृत्य की टोलियों ने नृत्य की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया, जुलूस में शामिल होने वाली महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहा साथ ही शहर की जिम संचालकों ने भी सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भागीदारी दी, श्री जैन ने बताया कि रंगपंचमी महोत्सव को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के सदस्यों सहित गांधीगंज व्यापारी मंडल एवं लालबाग के बादशाह स्टार नवयुवक मंडल की टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, आयोजन समिति द्वारा रंग पंचमी महोत्सव को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने हेतु सभी सहयोगियों सहित शहरवासियों का आभार व्यक्त किया है।