दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
आदिवासी कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस छोड़ने वाले नेता को नकुलनाथ बता रहे गद्दार- विवेक बंटी साहू
छिंदवाड़ा- लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने मोहखेड़ मंडल के लिंगा, चिखलीकला, उमरानाला, जाम, राजेगांव, मोहखेड, सारोठ, महलपुर, पालाखेड़, गुबरेल हथलेका, करलाकला, मुजावर एवं ग्राम टिमनी में जनसंपर्क करते हुए नुक्कड़ सभा को संबोधित किया एवं जनता जनार्दन से जीत का आशिर्वाद लिया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजा कमलेश शाह जब तक कांग्रेस में थे तब तक सब ठीक था वे कमलनाथ के करीबी थे जैसे ही उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास और आदिवासियों के कल्याण के लिए कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ली वे कांग्रेस के लिए बिकाऊ और गद्दार हो गए। जबकि अबतक चुनाव जीतने और जिले के आदिवासियों को बरगलाने के लिए ही हर्रई जागीर के राजा कमलेश शाह पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के सिर का ताज थे। आदिवासी नेतृत्व के प्रति कांग्रेस नेता नकुलनाथ की दुर्भावनाएं आदिवासी समाज के प्रति उनकी मानसिकता को जाहिर करती है। पूर्व में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जब भाजपा जाईन की थी तब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि सब स्वतंत्र है, ऐसे में आदिवासी समाज के कल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए राजा कमलेश शाह द्वारा लिए गए निर्णय को गद्दारी बताना ओछी मानसिकता का परिचायक है।
जनसंपर्क के दौरान लोकसभा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़, मंडल अध्यक्ष सदन साहू, लखन डोंगरे, अनिश विश्वकर्मा, गगन गडकरे, वेद सिसोदिया, मनोज ठाकरे, विपिन कराड़े, अभिलाष घोंगे समेत बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित थे।