छिंदवाड़ा- अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने थामा भाजपा का दामन: बोले- नकुलनाथ लगातार कर रहे आदिवासियों का अपमान, कांग्रेस में रहकर जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास कराना संभव नहीं

391

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा ज्वाइन की, कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता एवं विधायक पद से दिया इस्तीफा

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और ज़िला पंचायत सदस्य भी कांग्रेस छोड़ भाजपा में हुए शामिल

छिंदवाड़ा: अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से इस्तीफा देकर क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा करने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कमलेश शाह ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू कि जीत का भी भरोसा जताया है। शुक्रवार को भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवप्रकाश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने सी एम हाउस में उन्हें पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा में स्वागत किया । विधायक के साथ हर्रई की पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष माधवी शाह, जिला पंचायत सदस्य केशर नेताम ने भी भाजपा ज्वाइन की। विधायक कमलेश शाह के साथ भोपाल पहुंचे भाजपा विधानसभा चुनाव प्रभारी नितिन तिवारी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, भाजपा नेता उमेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सोनू सरस्वार सहित अन्य प्रमुख नेता भी इस अवसर पर मौजूद थे। विधायक राजा कमलेश शाह ने कहा कांग्रेस में लगातार नकुलनाथ द्वारा आदिवासियों का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस में रहकर अमरवाड़ा क्षेत्र का विकास करना संभव नहीं रह गया है। छिंदवाड़ा के सांसद नकुल नाथ चुने हुए जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अपमान करते हैंI डबल इंजन की सरकार के साथ क्षेत्र का विकास करने और आदिवासी समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए वे भाजपा में शामिल हो रहे हैं। छिंदवाड़ा लोकसभा का विकास स्थानीय व्यक्ति को सांसद बनाए बगैर नहीं हो सकता इसलिए विवेक बंटी साहू को जिताकर संसद भेजना जरूरी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की डबल इंजन सरकार से क्षेत्र में उद्योग, रोजगार, सिंचाई के डेम, सड़कें बनाकर विकास कराएंगे। उन्होंने कहा मोदी की गारन्टी के साथ छिंदवाड़ा से भाजपा का सांसद बनना तय है।