छिंदवाड़ा- प्रेस वार्ता.. पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ठगी करने वाले अंतर्रज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, वाहन चोर सहित गांजा तस्कर धराएं

361

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- शहर में 10 फरवरी को बरारीपूरा निवासी महिला से हुई हजारों रुपए की ठगी का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं इनके पास से 75 हाजर रुपये का मशरूका भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकारवार्ता में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि प्रार्थिया रंजना भूषण निवासी शांति कालोनी बरारीपुरा ने 10 फरवरी को कोतवाली थाने में रिपोर्ट लेख कराई कि सुबह करीब 11.00 बजे छात्रावास से काम करके घर जा रही थी तभी सरण मंगल भवन के पास एक व्यक्ति मिला जिसने चैक शर्ट पहने हुए था, उसने शंकर जी का सिध्द मंदिर और कोई सिद्ध पूरुष के बारे मे पूछा तो इसने नही मालूम कहा तभी दुसरा व्यक्ति आया तो पहले व्यक्ति ने बोला कि यही तो सिध्द पूरुष है जिनको मै ढुढ रहा हूँ कहकर महिला को गुमराह करने लगे तभी तीसरा व्यक्ति आकर महिला से बोला कि यही व्यक्ति तो बहुत सिध्द पुरुष है फिर महिला घर जाने लगी तो सिध्द पुरूष वाला व्यक्ति ने बोला कि तुम्हारे साथ बडी दुर्घटना घटने वाली है तुम सारे जेवर एवं नगदी लेकर आऔ जिसका पुजा पाठ शुध्द करना है तो महिला उनकी बातो मे आकर अपने घर से 02 जोड मंगल सूत्र सोने के, 02 जोड कान के झाले सोने के, 01 सोने का बडा हार, नगदी 75 हजार रुपये लेकर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर शांति कालोनी गई जहा पर तीनो ने मिलकर पूजा पाठ करने के बहाने जेवर एवं रुपये एक कागज मे लपेटकर रख लिए और उसी तरह के कागज के पैकेट महिला को दे दिया और बोला कि सूर्यस्त के समय इस पैकेट को खोलना। करीब 02 घंटे बाद जब महिला ने पैकेट को खोला तो उस पैकेट मे टाईल्स के टुकडे थे। महिला की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे धारा 420, 34 का अपराध तीन अज्ञात आरोपियो के विरुध्द पंजीबध्द कर जाँच मे लिया गया। इस ठगी के मामले में एसपी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार की गई टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी के दौरान शहर मे मुख्य मार्गो के सी.सी.टी.व्ही. केमरे के फुटेज लिये गये जिससे ज्ञात हुआ कि आरोपीगण फोर व्हीलर कार से घटना करने करने आये थे एवं घटना के बाद घटना में प्रयुक्त कार ही लेकर गये एवं आरोपीगण उक्त कार मे अलग अलग नम्बर प्लेट का उपयोग करते हैं, एवं उसी नम्बर का फास्ट ट्रेग भी बना लेते है।

उत्तरप्रदेश से आरोपी को पकड़ लाई पुलिस…

दरअसल इस घटना के लिए पुलिस ने आरोपियो की पतासाजी करने हेतु टीम गठित कर उत्तरप्रदेश के लिए रवाना की गई। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो से जानकारी एकत्रित कर घटना में प्रयुक्त वास्तविक कार की पतासाजी कर आरोपी रोशन पिता मोहम्मद रफी उम्र 34 साल निवासी पटेल कालोनी इंडियन गेस एंजेसी के पीछे बछरावा रायबरेली उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया। साथ हीं आरोपी ने तीन अन्य साथियो के साथ छिंदवाड़ा आकर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के बताये अनुसार इसका एक साथी कुन्नन उर्फ हकीक अहमद निवासी सुलतान पुर उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा मे लिया गया। जिसने पूछताछ मे अपना जुर्म स्वीकार किया एवं दो अन्य आरोपी फरार हो गये।

12 दिन तक एमपी से यूपी भागती रही पुलिस…

उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा 18 से 29 फरवरी तक कुल 12 दिन तक मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो मे अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी करते हुए दो आरोपी एवं घटना में प्रयुक्त कार एवं ठगी करके ले गया मशरुका एवं नगदी राशी जप्त की गई आरोपीगणो को न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस टीम की रही सराहनीय भूमिका

इस गिरोह को गिरफ्तार करने में कोतवाली निरीक्षक उमेश कुमार गुल्हानी, उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव, आरक्षक रविन्द्र सिंह ठाकुर आरक्षक सागर मर्सकोले, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत, सायबर सेल प्रभारी आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, एवं सीसीटीव्ही आरक्षक महेन्द्र सल्लामे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बता दें कि आरोपीगणो के विरुध्द मध्य प्रदेश एव उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो मे अपराध पंजीबध्द है लगभग 10 अपराधो का पता चला है।

मोहखेड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 किलो गांजे के साथ तस्कर धाराएं

छिंदवाड़ा- थाना प्रभारी मोहखेड उप निरीक्षक महेंद्र भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में मुखबिर की सूचना की तस्दीक करते हुए स्टाफ की मदद से बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्कर को हिरासत में लिया गया, आरोपी सोमनाथ मिश्रा 30 साल निवासी ग्राम जोगी पदर मनामुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा, गोपीनाथ महापुड 29 साल निवासी ग्राम जोगी पदर थाना मनामुंडा जिला बौद्ध उड़ीसा, दीपक उम्र 44 साल निवासी ग्राम गढ़मऊ थाना मोहखेड जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश के कब्जे से थैली में मादक पदार्थ गांजा 2 किलो ग्राम कीमत करीब 24000 रुपए तथा दो मोबाइल फोन कीमती 40000 रुपए जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के विरुद्ध नियमानुसार NDPS Act एक्ट के तहत कार्यवाही कर अपराध दर्ज किया गया, आरोपी के अपराधों के संबंध अन्य थानों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है, इस पूरी धर पकड़ में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोहखेड़ महेंद्र भगत, उपनिरीक्षक ओपी सनोडिया, सहायक उप निरीक्षक हल्के सिंह बरकडे, प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे, रमेश कुमार यादव, फूलभानशाह परस्ते, भीम रघुवंशी, आदित्य रघुवंशी सायबर सेल, नितिन सिंह सायबर सेल सहित अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कुंडीपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, वाहन चोर धराया, 4 मोटरसाइकल जप्त

छिंदवाड़ा- कुंडीपुरा पुलिस द्वारा अपराधो पर नियंत्रण हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना कुण्डीपुरा में दर्ज अपराध क्रमांक 129/24 अपराध क्र 130/24 अपराध क्रमांक 131/24 धारा 379 ताहि के प्रार्थी राकेश हिडाउ, उदय सोनी, आशीष डेहरिया की मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट पर थाना कुण्डीपुरा मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान वरिष्ट अधिकारी से दिशा निर्देश प्राप्त कर लगातार अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी घटना को अंजाम देने पर तत्काल टीम गठित कर धर पकड़ के लिए कार्यवाही प्रारंभ की गई, मुखबीर की सूचना पर दीपांशु नामक युवक और एक अपचारी बालक को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से उक्त अपराध में चोरी गई मोटर साइकिल 03 नग जप्त की गई और विधि अनुसार अपराध दर्ज किया गया।

जप्त मशरूका

स्पेलेण्डर एम पी 28 एम एम 9111 कीमती करीबन 60,000/- रूपये, स्कूटी एक्टीवा- एम पी 28 एस बी 2185 कीमती करीबन 65,000/- रूपये, स्पेलेण्डर एम पी 28 एम एल 7742 कीमती करीबन 60,000/- रूपये, हीरो फेसन बिना नंबर की कीमती करीबन 55,000/- रूपये, कुल कीमती मशरूका 240,000/- रूपये।

सम्पूर्ण कार्यवाही में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक मनोज बघेल थाना प्रभारी कुण्डीपुरा, उप निरी महेन्द्र शाक्य, उप निरी पंकज राय सउनि मनोज रघुवंशी, सउनि जगदीश ठाकुर, प्रआर मुरली मनोहर राजपूत, प्रआर अवरार, प्रआर हरीश वर्मा, प्रआर प्रदीप बघेल, चालक रूप सिंह, आर जीवन रघुवंशी, आर अभिषेक ठाकुर, आर गौरव देवालिया का सराहनीय योगदान रहा।