दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बाद नगरनिगम द्वारा पूरे शहर में बड़े पैमाने पर फैले अतिक्रमण को हटाने लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में शहर के बाजारों और मुख्य मार्गो में फैले अतिक्रमण को हटाने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी है, नगरनिगम की टीम द्वारा दीनदयाल पार्क पानी टंकी, पंचमुखी मंदिर, रेडक्रास कॉम्पलेक्स के सामने, जनपत कार्यालय, बिजभंडार मार्केट के आस पास कार्यवाही की जा रही है, यहां सड़क के दोनों और बनी दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण और कब्जा कर स्थापित की गई गुमठियो को हटाया जा रहा है।
तो वही दीनदयाल पार्क के आस पास सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को उनके निर्धारित स्थल जेल बगीचा टीन शेड में शिफ्ट किए जाने कार्यवाही की जा रही है, नगरनिगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता बुलडोजर की मदत से दुकानों के सामने अतिक्रमण करके बनाए गए टीन शेड, स्थायी निर्माणों और आवा जाही में बाधा बन रहे चबूतरों को धवस्त कर सड़क को कब्जा मुक्त करने कार्य में जुटा हुआ है, सुबह जैसे ही निगम का बुलडोजर यहां पहुंचा तो लोग स्वयं ही अपने अतिक्रमण और गुमठियो को हटाते नजर आए, सुबह से जारी कार्यवाही में नगरनिगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नीरज तांबे सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।
ज्ञात हो कि निगम अमले द्वारा अलाउंसमेंट कर दुकानदारों को स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लेने चेतावनी दी गई थी, बावजूद इसके कई दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया तो अमले ने पहुंचकर अतिक्रमण हटाने सहित कब्जा कर किए गए स्थाई निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रारंभ की।