दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
छिंदवाड़ा- पुलिस द्वारा पूरे जिले में ऑपरेशन अभिमन्यु शुरू किया गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस महिला अत्याचार को रोकने के लिए लोगो में जागरूकता लाने के साथ साथ इसमें लिप्त अपराधियों, स्कूल कॉलेज के आस पास घूमने वाले मनचलों की धर पकड़ कर कार्यवाही कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत पुलिस संदेश देना चाहती हैं कि हर व्यक्ति जो है महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर रहे, और जहां भी महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है वहां पर आवाज जरूर उठाएं, इसके लिए हम जगह-जगह पर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं, ऑपरेशन अभिमन्यु में हम ऐसे लोगों को भी चिन्हित करेंगे जो की छेड़खानी या फिर मनचलों की तरह रहते हैं, ऐसे लोगों को पकड़ के ठोस कार्रवाई भी की जाएगी, इसी क्रम में गुरुवार को कोतवाली पुलिस द्वारा सात लोगों को पकड़ा गया है जो कि शराबखोरी और नशा करके आवारा गर्दी कर रहे थे, उनके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया है। बता दे की रास्ते में वाहन खराब होने के चलते पुलिस मनचलों को पैदल ही जुलूस के रूप में न्यायालय लेकर पहुंची, पुलिस का ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।