छिंदवाड़ा- सेल्समैन ने साफ किया साढ़े सात लाख का सोना ज्वेलरी शो रूम संचालक को नही चला पता: ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

551

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

सेल्समैन ने साफ किया साढ़े सात लाख का सोना संचालक को नही चला पता, पुलिस ने अनुभव से पकड़ी चोरी

पुलिस ने शक जताया और पकड़ा गया कामठी ज्वेलर्स में धीरे-धीरे चोरी करने वाला सेल्समैन

छिंदवाड़ा- गुमशुदा इंसान की तलाश करने निकली छिंदवाड़ा पुलिस ने अपने अनुभव से एक बड़ी चोरी की वारदात पकड़ ली। कामठी ज्वेलर्स से साढ़े सात लाख का सोना चुराने वाले सेल्समैन को पुलिस ने पकड़ा है और सारा माल भी बरामद कर लिया है। इस चोरी का राज एक गुमशुदा की रिपोर्ट पर काम करते हुए पुलिस ने खोला। छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने इस चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि पाठाढाना निवासी प्राजकता डोंगरे ने अपने पति प्रदीप डोंगरे के गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना कोतवाली में कराई थी।

इस प्रकरण पर जांच करते हुए पुलिस जब प्रदीप के कार्यस्थल कामठी ज्वेलर्स पहुंची तो पता चला कि वह काम पर नहीं आया है। पुलिस द्वारा अनुभव के आधार पर कामठी कामठी जेवलर्स जे को सूचित किया गया कि गुमशुदा प्रदीप डोंगरे कही तुम्हारी दुकान से कुछ चोरी करके तो नहीं गया है तब कामठी जेवलर्स में उस स्टाक का मिलान किया गया जिस स्टाक में गुमशुदा काम करता था तब कामठी जेवलर्स को पता चला की उनकी दुकान से धीरे-धीरे करके 20 अगस्त से 29 सितंबर के बीच साढ़े सात लाख कीमत का करीबन 97.00 ग्राम सोना ले गया है। प्रार्थी ऋषभ पिता नवीनचंद दूगड निवासी नागपुर रोड छिंदवाड़ा कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 642/24 धारा 305 बीएनएस का पंजीबध्द कर

विवेचना में लिया गया।

भरतादेव से पकड़ाया

चोरी की घटना को देखते हुए एसपी मनीष खत्री के द्वारा जिले से समस्त थाना/चौकियों को अपराधी की धड़पकड़ एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। एएसपी अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में एक

इन्होंने पकड़ा आरोपी को

महत्वपूर्ण भूमिका आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आरक्षक विकास बैस, रविन्द्र ठाकुर, सागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि प्रदीप डोंगरे भरता देव पार्क में बैठा है, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया।

ऑनलाइन गेम में हारा

उसने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाईन गेम की लत लगने के कारण उसने कामठी जेवलर्स में काम करते करते सोना चोरी करके 40.00 ग्राम मुथुट गोल्ड फाईनेंस लोन एवं 47.00 ग्राम

सोना केप्री गोल्ड लोन में गिरवी रखकर पैसा लिया और वह पैसे भी ऑनलाइन गेम में हार गया। एक 10 ग्राम सोने का सिक्का उसने उसके घर पर छिपाकर रखा था। अब डर के मारे घर से निकल गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताए अनुसार मुथुट गोल्ड फाईनेंस लोन, केप्री गोल्ड लोन से एवं आरोपी के घर से लगभग 97.00 ग्राम सोना कीमती करीब 7,50,000/- रुपए का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।