छिंदवाड़ा- गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सांसद ने गांधी प्रतिमा का किया दुग्ध अभिषेक, स्मारक में साफ सफाई कर स्वच्छता के प्रति लोगो को किया जागरूक

309

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सांसद ने गांधी प्रतिमा का किया दुग्ध अभिषेक

व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों में डस्टबिन रखने की अपील

छिंदवाड़ा- दो अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती की पूर्व संध्या पर सांसद विवेक बंटी साहू ने मंगलवार को फव्वारा चौक स्थित गांधी प्रतिमा का दूध से अभिषेक कराकर स्मारक के आस पास स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ सफाई की। साथ ही इस दौरान सांसद श्री साहू ने शहर के फव्वारा चौक सहित मुख्य बाजार में भ्रमण कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने व्यापारियों सहित आमजन से बात की और स्वच्छता अभियान चलाया । सड़को की साफ सफाई कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता की अलख जगाई और व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में डस्टबिन रखने की अपील की । जिस प्रकार देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छता को लेकर रात दिन कार्य कर रहे है उसी प्रकार छिंदवाड़ा में सांसद श्री साहू के साथ महापौर विक्रम आहके व भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव स्वच्छता को लेकर लगातार विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने अभियान चलाए हुए है। सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम आहके व्यापारियों के मध्य पहुंचे और चर्चा की। साथ ही अपने अपने दुकानों के सामने साफ सफाई कर स्वच्छता बनाए रखने और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। इस दौरान व्यापारियों द्वारा भी स्वच्छता को लेकर निगम का पूरा सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, नगर निगम महापौर विक्रम आहाके, नगर मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, भाजपा नेता विजय पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय झांझरी, जिला मंत्री सौरभ ठाकुर, चन्द्रभान देवरे, पंकज शुक्ला, गरिमा दामोदर, भारत घई, शिवानी सक्सेना, विजय पाटिल, पंकज पाटनी, संजीव यादव, चंदू ठाकरे, माइकल पहाड़े, संदीप सिंह चौहान, अनिल बज, चेतराम पाल, विश्वेन्द्र बैस, नितिन मरकाम, नवीन बरसकर, मनीष निर्मलकर, अंकित तिवारी, अंकित सोलंकी, कुंदन मिगलानी, यश गुप्ता, नीरज वर्मा, कमल वाजपाई, मिलाप चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताण उपस्थित रहे।