छिंदवाड़ा- भाजपा नेता रवि मालवी की हत्या का षडयंत्र रचने वाले आरोपी धराएं, पांच लाख में दी थी सुपारी, जेल भेजे गए

855

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- युवा नेता भाजपा नगर युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष रवि मालवीय को जान से मारने की सुपारी दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। युवा भाजपा नेता रवि मालवीय सहित साथियों ने बीते दिनों कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत की थी। रवि मालवीय ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें उनके परिचित से जानकारी मिली कि दुर्गेश सोनी, शैलेंद्र सोनी और जित्तू नारंग ने उन्हें जान से मारने के लिए न्यूटन के किसी अलाउद्दीन नामक व्यक्ति को सुपारी दी है। मेरी हत्या की साजिश रचने वालों ने मुझे जान से मारने के एवज में 5 लाख रुपए नगद और एक प्लॉट दिए जाने का वादा किया है। इसमें से 2 लाख रुपए नगद ‘काम’ से पहले एडवांस के तौर पर दिए जाने की पेशकश भी की गई है। रवि की शिकायत पर जांच उपरांत कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी, मामले का एक आरोपी दुर्गेश सोनी को पुलिस ने तत्काल हिरासत में ले लिया था वही जित्तू नारंग और शैलेंद्र सोनी जो फरार हो गए थे उन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा बताया जा रहा है, रवि ने बताया की उन्हें जित्तू नारंग और शैलेंद्र सोनी से लगभग 90 लाख रुपए लेने है, जो वे नही देना चाहते और रुपए देने से बचने के लिए ही मेरी हत्या की सुपारी दी थी और पूरा षड्यंत्र रचा था, बताया जा रहा है रवि की सुपारी देने वाले आरोपियों ने इसके पूर्व भी प्रापर्टी खरीदी बिक्री में और लोगो के साथ भी धोका धडी की है।