दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का किया खुलासा
7 लाख रुपये कीमत की 10 मोटरसाइकल बरामद, आरोपियो को भेजा जेल
छिंदवाड़ा- कोतवाली थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोटरसाइकल चोर गिरोह धराया। शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी मनीष खत्री ने पूरी जानकारी देते हुए मामले का खुलासा किया। जानकारी के अनुसार प्रार्थी लालसिंह पिता चंपू युवनाती निवासी पायली के द्वारा थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी मोटर सायकल हीरो होण्डां क्रमांक MP28 N 2905 को भरतादेव पार्क के सामने से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध कायम कर आरोपियो की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज खंगाले गये मुखबिर तंत्र को संक्रिय किया गया मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि घटना स्थल पर निहाल उर्फ विवेक कोलारे घटना दिनाँक समय को घुम रहा था पुलिस टीम द्वारा तत्काल निहाल कोलारे को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर निहाल एवं उसके साथी प्रहलाद कहार के द्वारा मोटर सायकल चोरी कर गुरुदेव धुर्वे को 7000 रुपये में बेच देना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा गुरुदेव धुर्वे को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर एक संगठित गिरोह के द्वारा लगातार गाव एवं शहर क्षेत्र मे घुमकर मोटर सायकल चोरी करना पाया गया, गुरुदेव धुर्वे ने राजा उड़के एवं अक्षय मोहने के साथ मिलकर पृथक पृथक स्थानो से कुल 10 मोटर सायकल चोरी कर अरुण भट्ट एवं अपचारी बालक को बेचना एवं कुछ मोटर सायकल अपने अपने पास बेचने के लिये रखना बताया। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियो को अभिरक्षा मे लेकर मोटर सायकलो को जप्त कर लिया है।
आरोपियों की धर पकड़ में इनकी रही सराहनीय भूमिका
आरोपी को पकडने में कोतवाली टिआई उमेश कुमार गोल्हानी, उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव, सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. विकास बैस, आर. शैलेन्द्र राजपूत, आर. सागर, सायबर आर. आर. नितिन राजपूत, आदित्य रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जिन्हे पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।