छिंदवाड़ा- क्राइम.. शहर के बीच फव्वारा चौक में “हत्या” से दहशत, अपराधियों में पुलिस का नही रहा कोई खौफ, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

159

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े होने लगे है, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है की बीच चौराहे पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है, शहर के बीचों-बीच सबसे व्यस्त फवारा चौक में एक वृद्ध की लाठी डंडे और पाइप से पीठ-पीठ कर हत्या कर दी गई, यह वारदात रविवार रात 11:00 बजे के आसपास घटित हुई जिसमें कबाड़ बिनने वालों में आपस में विवाद हो गया और कुछ युवकों ने एक 54 वर्षीय वृद्ध को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मारपीट लगभग 10 से 15 मिनिट तक होती रही लेकिन इस बीच पुलिस कही भी नजर नही आई। छिंदवाड़ा शहर का फवारा चौक जो की पुलिस लाइन और कोतवाली थाने के बीचों बीच है यहां पर पुलिस नदारत रहना शहर की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। फवारा चौक जहा हत्या की वारदात हुई है वो शहर का मुख्य बाजार और प्रमुख चौराहा है इस स्थान पर तो 24×7 पुलिस बल की तैनाती होनी चाहिए, घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, घटना के लाईव वीडियो में साफ देखा जा सकता है जब आरोपी लाठी डंडों से मारपीट कर रहे थे उस दौरान आस पास कही भी पुलिस की मौजूदगी नजर नही आ रही है, प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात फवारा चौक पर कबाड़ बिनने वालों के दो पक्षों में विवाद हो गया जहां पातालेश्वर धाम निवासी शंभू कुशराम को 4 से 5 लोगो ने घेर कर डंडे और पाइप से मार मार कर अधमरा कर दिया। जब तक पुलिस पहुचती तब तब आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस वारदात के बाद घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद जिला अस्पताल में शंभू को ले गई जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।