दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526
जन हानि का अंदेशा होने पर निगम अमले ने गिराया जर्जर भवन
छिंदवाड़ा- शहर के वार्ड क्रमांक 29 के तिलक चौक क्षेत्र में रविवार को नगर निगम के अमले ने कार्यवाही करते हुए एक जर्जर भवन को गिरा दिया। नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर निगम अमले द्वारा भवन स्वामी दिनेश साहू, अशोक साहू एवं किशोर साहू को नोटिस जारी कर जर्जर हो चुके भवन को सुधार करने अथवा स्वयं गिराए जाने नोटिस जारी किया गया था। समयावधि के पश्चात भी भवन स्वामी द्वारा भवन के जर्जर भाग को नहीं हटाए जाने पर जन हानि के अंदेशे एवं निगम आयुक्त के आदेश पर निगम अमले ने भवन पर बुलडोजर की मदत से गिरा दिया। इस कार्यवाही में सहायक यंत्री विवेक चौहान, उपयंत्री शिवप्रसाद पंद्राम, रवि हनोते, स्वच्छता निरीक्षक अनिल लोट, राम बघेल सहित नगर निगम अतिक्रमण दल के सदस्य मौजूद थे, निगम अधिकारियों की माने तो आगे आने वाले दिनों में शहर में मौजूद अन्य जर्जर भवनों इमारतों को भी गिराया जाएगा, कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।