छिंदवाड़ा/पांढुर्णा- वारदात.. कपास कारोबारी के घर लाखों की डकैती, पति-पत्नी को बनाया बंधक

103

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा/पांढुर्णा- पांढुर्णा जिले के सौसर में एक बड़ी वारदात दरमियानी रात सामने आई है एक जिनिंग कारोबारी के मकान में बीती रात लगभग 3:30 बजे चड्डी बनियान गैंग ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। इस गैंग के 6-7 डकैतों ने घर में घुसकर पहले कारोबारी दंपति को बंधक बनाया और उसके बाद लाखों के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार हो गए। हालांकि देर रात ही दंपति ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और सुबह 4:30 से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह वारदात रात लगभग 3:30 बजे से 4:00 बजे के बीच में घटित हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सौसर के सिविल लाइन एरिया में रहने वाले कपास कारोबारी राजेंद्र सावल के मकान में रात लगभग 3 से 4 बजे के बीच 6-7 नकाबपोश डकैत घुसे और उन्होंने दंपति को पहले डरा धमका कर बंधक बनाया। उसके बाद उनके मकान में रखें लगभग 12 से 15 तोले सोने के जेवरात और लाखों के चांदी के जेवरात सहित लगभग 25000 रुपए नगद घर से निकाल लिए। आरोपी दंपति को धमका कर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना रात में ही दंपति ने पुलिस को दी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

सौसर की सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले जिनिंग कारोबारी राजेंद्र सावल जिस क्षेत्र में रहते हैं वहां उनके मकान के पीछे लगभग सुनसान इलाका है। इसी बात का फायदा उठाकर डकैत मकान के पीछे से लोहे की ग्रिल काटकर घर में घुसे। और उनके पास डंडे और रोड जैसे हथियार मौजूद थे। आरोपियों ने पति पत्नी को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती को अंजाम दे दिया। अल सुबह 4 बजे कारोबारी ने पुलिस थाने पहुंचकर इस घटना की सूचना दी और लगभग 4:30 बजे एडिशनल एसपी नीरज सोनी सहित टीआई और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे तभी से लगातार मामले की तफ्तीश चल रही है।

सुरक्षा में चूक

सौसर की सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित जिनिंग कारोबारी राजेंद्र सावल का मकान लगभग 7000 वर्ग फुट भूमि पर बना हुआ है। इस बड़े मकान में कोई चौकीदार नहीं रखा गया था और न ही कहीं पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। रात में सिर्फ दंपति ही मकान में मौजूद थे। पुलिस अब क्षेत्र के अन्य सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कारोबारी के पड़ोसी की मोटरसाइकिल भी चुरा कर ले गए हैं। संभावना है कि इसी मोटरसाइकिल के जरिए आरोपियों का सुराग पुलिस को मिल सकता है। तो वही डकैती की वारदात के बाद से लोग दहशत में है। पुलिस की रात्रि गस्त पर भी गंभीर सवाल खड़े होने लगे है।