छिंदवाड़ा- पर्यावरण संरक्षण को लेकर भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल के छात्रों की अनोखी पहल, इस कार्य की हर तरफ हो रही सराहना

39

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- प्राचार्या डॉ.बरखा बेदी, संचालक मनजीत सिंह बेदी के नेतृत्व में भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने निकाली रैली, पौधे वितरित कर जगाई वृक्षारोपण की अलख। सोमवार को भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल के नन्हें-मुन्ने छात्रों ने श्रावण के पवित्र माह में वृक्षारोपण का संदेश देते हुए आम जन को पौधा भेंट कर उसके संरक्षण और संवर्धन की प्रतिज्ञा करवायी। इस दौरान स्कूली छात्रों ने शहर के मुख्य मार्ग में रैली निकालकर पौधे वितरत किए। नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के प्रति जागरुक किया, इस दौरान लोगो ने नौनिहालों को भावी जीवन की शुभकामनाए प्रदान की।

इसी क्रम में छात्र/छात्राओं ने कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर ADM के. सी. बोपचे, एसडीएम सुधीर जैन ,ज्वाइंट कलेक्टर ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर को पौधे भेंट किए।

इसी तारतम्य में निगम ऑफिस के विभिन्न पदाधिकारी, व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर छात्र / छात्राओं ने वृक्षारोपण के प्रति सक्रिय रुझान पैदा किया और लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार प्राचार्य आकाश लांबा, वरिष्ठ शिक्षक डी.पी. बरमैया, विक्रम कराड़े, दीपमाला चरपे सहित स्कूल के शिक्षक स्टाफ और साथी सम्मिलित थे।