छिंदवाड़ा- मॉनिटर लिजार्ट ने फैलाई दहशत, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

435

दुर्गेश नरोटे, छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश
9977886526

छिंदवाड़ा- मॉनिटर लिजार्ट ने फैलाई दहशत, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

छिंदवाड़ा- बारिश का मौसम शुरू होते ही उमस और बिलो में पानी भरने की वजह से जहरीले जीव जंतु जमीन से बाहर आने लगे है, विषेश कर सर्प निकलने की घटनाएं बढ़ गई है, पानी से बचने सर्प अपने बिलो खेतो से निकल कर घरों में प्रवेश कर सुरक्षित स्थान को अपना ठिकाना बना रहे है, वही ग्रामीण इलाको में सर्प दंश की घटनाओं में भी अचानक से इजाफा हुआ है, सर्प दंश की वजह से मृत्यु होने के भी कई मामले समाने आ चुके है, एसी स्थिति में बारिश के मौसम में अगर थोड़ी सावधानी बरती जाए कुछ बातो का ध्यान रखा जाए तो इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सकता है, घर में अगर कही भी सर्प या किसी भी प्रकार का कोई भी विषैला जीव जंतु निकल आए या दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल सर्प मित्र या संबंधित रेस्क्यू टीम को दे जिससे की समय रहते खतरे को कम कर जीव जंतुओं का रेस्क्यू कर मानव जीवन से दूर प्राकृतिक स्थान पर छोड़ा जा सके।

इसी प्रकार एक मामला रविवार को नरसिंगपुर रोड स्थित बालाजी वेयर हाऊस में सामने आया, यहां एक विशाल काय मॉनिटर लिजार्ट दिखाई दी जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, इसी बीच शुभम रघुवंशी द्वारा इस बात की जानकारी सर्प मित्र राहुल राहंगडाले को दी गई, सूचना मिलते ही सर्प मित्र राहुल साझो समान के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया, कुछ ही समय में सर्प मित्र ने मॉनिटर लिजार्ड का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अपने कब्जे में कर लिया, सर्प मित्र राहुल ने बताया की पकड़ी गई मॉनिटर लिजार्ट 4 फिट के लगभग लंबी है इसे जल्द ही लेजाकर प्राकृतिक आवास मे विचरण के लिए छोड़ दिया जाएगा, उन्होंने कहा की अगर आप के आस पास के क्षेत्र मे कोई भी जहरीला जीव साँप आदि दिखाई दे तो इन नंबरो पर संपर्क करे, हमारी टीम आप की सुरक्षा के लिए हर समय तैयार है, एक फोन कॉल पर आप के पास होगी।

संपर्क

सर्प मित्र राहुल राहंगडाले
8871611715

स्नेक रेस्क्यू टीम छिंदवाड़ा
(म.प्र.)